Pulwama Attack में शहीद हुए अमर जवानों की फाेटाे वाली सैकड़ाें फिट लंबी कांवड़ बनी आकर्षण का केंद्र रेल सूत्रों के अनुसार एक महीने के कार्य की समीक्षा की जाएगी और यदि इस दौरान ट्रायल सफल हुआ तो रेलवे की तैयारी बड़े पैमाने पर रेलवे में लोडिंग-अनलोडिंग के कार्य को प्राइवेट कंपनियों के हवाले करने की है। ऐसा हुआ तो हजारों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ जाएगी।
मंगलवार आज दाेपहर 2 बजकर 50 मिनट से शुरु हाे जाएगा जलाभिषेक, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त Indian Railway के इस विभाग में लंबे समय से नहीं हुई भर्तियां
रेलवे के लोडिंग अनलोडिंग डिपार्टमेंट में पिछले काफी समय से नई भर्तियां भी नहीं हुई हैं। सहारनपुर रेलवे स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार सहारनपुर में इस डिपार्टमेंट में गिनती के लोग ही बचे हैं। काफी समय से इस विभाग में कोई नई नियुक्ति नहीं हो पाई है। ऐसे में यह आशंका भी जताई जा रही है कि रेलवे ने पहले से ही इसकी तैयारी कर ली थी और इसीलिए इस विभाग में कोई नई भर्ती भी नहीं की जा रही थी।
कांवड़ मेला 2019 का काउंटडाउन शुरू अब बढ़ने लगी डाक कावड़ की रफ्तार Nrmu ने चढ़ाई आस्तीनें रेलवे के इस निर्णय के खिलाफ नॉर्दन रेलवे मेन्स यूनियन यानी NRMU ने आस्तीनें चढ़ा ली हैं। एनआरएमयू के सहारनपुर जंक्शन ब्रांच के अध्यक्ष सुल्तान अहमद ने पूछने पर बताया कि एनआरएमयू हमेशा रेल कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ती रही है। अगर रेलवे ऐसा निर्णय करने जा रही है तो जिन कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर एनआरएमयू खड़ा होगी। उन्होंने साफ कह दिया कि पहले तो यूनियन प्राइवेट कंपनी को काम दिए जाने का विरोध करेगी। अगर फिर भी रेलवे नहीं मानी तो किसी भी कीमत पर कर्मचारियों की नौकरी को खतरे में नहीं पड़ने दिया जाएगा। रेलवे अगर लोडिंग अनलोडिंग का कार्य प्राइवेट कंपनी को देती है तो इस डिपार्टमेंट में कार्य कर रहे कर्मचारियों को किसी अन्य डिपार्टमेंट में स्थानांतरित कराया जाएगा।
इस शिविर से नहीं निकलता कचरा, देशभर के कांवड़ शिविराें के लिए नजीर बना सहारनपुर का ये शिविर दिल्ली में आज हड़ताल मीडिया रिपाेर्ट्स के अनुसार रेलवे के इस निर्णय के विराेध में दिल्ली और हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर 31 जुलाई व 1 अगस्त काे लाेडिंग अनलाेडिंग डिपार्टमेंट के कर्मचारियाें ने हड़ताल की घाेषणा कर दी है। अब देखना यह है कि कर्मचारियाें की हड़ताल का रेलवे के इस निर्णय पर क्या असर पड़ता है।
देश में कई जगहों पर भूकंप के झटके सहारनपुर के कांवड़ शिवराें तक में घनघनाहट इन ट्रेनाें में शुुरू किया गया ट्रायल रेलवे ने फिलहाल इस ट्रायल काे ट्रेन संख्या 12952 व 12951 के साथ-साथ ट्रेन संख्या 12314 व 12313 में शुरू किया है। इन ट्रेनाें में फिलहाल एक महीनें के लिए Amzon India काे ढाई टन सामान के परिवहन की अनुमति दी गई है।