यह है कारण
दरअसल, 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच मुगलसराय डिवीजन में इंटरलॉकिंग का कार्य होना है और इस कार्य के चलते रेलवे ने 6 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है, जबकि कई प्रमुख ट्रेनों के रूट को डायवर्ट कर दिया है। कुल आठ ऐसी ट्रेनें हैं, जो इस अवधि में परिवर्तित रूप से दौड़ेंगी।
दीपावली की छुट्टियों पर पड़ेगा असर
24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच अधिकांश यात्री दीपावली और छठ पूजा के लिए ट्रेनों में सफर करेंगे। ऐसे में इन यात्रियों को भी भारी परेशानी का सामना उठाना पड़ सकता है। अंबाला डिवीजन के सीनियर डीसीएम प्रवीण गौड़ ने बताया कि 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच इंटरलॉकिंग कार्य के चलते आठ प्रमुख ट्रेनों को डायवर्ट भी किया गया है।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
ट्रेन संख्या 18103 टाटानगर से अमृतसर एक्सप्रेस 24 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 18104 अमृतसर से टाटानगर 24 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 13307 धनबाद फिरोजपुर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 13308 फिरोजपुर धनबाद 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 13151 कोलकाता से जम्मू 24 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक
ट्रेन संख्या 13152 जम्मू कोलकाता 22 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक
यह ट्रेनें दौड़ेंगी डायवर्ट रूट से
ट्रेन संख्या 12357 कोलकाता अमृतसर एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को वाया आसनसोल झज्जर और पटना
ट्रेन संख्या 12358 अमृतसर कोलकाता एक्सप्रेस 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक वाया दीनदयाल उपाध्याय और पटना से चलेगी
ट्रेन संख्या 12311 हावड़ा कालका एक्सप्रेस 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक वाया आसनसोल झज्जर जाएगी
ट्रेन संख्या 12379 सियालदह अमृतसर एक्सप्रेस 26 अक्टूबर को वाया पटना से झज्जर होकर जाएगी
ट्रेन संख्या 12380 अमृतसर सियालदह एक्सप्रेस 28 अक्टूबर को वाया पटना जाएगी
ट्रेन संख्या 22317 सियालदह जम्मू तवी एक्सप्रेस 29 अक्टूबर को वाया आसनसोल जाएगी
ट्रेन संख्या 22318 जम्मू सियालदह एक्सप्रेस 24 अक्टूबर को वाया पटना जाएगी
ट्रेन संख्या 12312 कालका हावड़ा 23 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक आया दीनदयाल उपाध्याय से होकर पटना