यह भी पढ़ें
सहारनपुर : तलाक पीड़िता ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या
बजट में आम आदमी काे जाे राहत दी गई हैं। जीएसटी के सलरीकरण की बात कही गई और 2025 तक की जिन याेजनाओं की घाेषणा की गई है उनके बारे में पूछने पर इमारन मसूद कहा है कि, माेदी जी के वादे और माेदी की बातें कमाल हैं। माेदी जी ने 15 लाख रुपये भी खातों में लाने की बात कही थी। बाेले कि पूरे बजट में किसानों के लिए काेई बड़ा एलान नहीं है। बजट में बैंक दिवालियां हाेने पर पांच लाख तक की जमा रकम की गारंटी की घाेषणा पर इमरान मसूद ने कहा है कि सरकार काे पहले ही बैंक के दिवालियां हाेने का डर सता रहा है। इस तरह इमरान मसूद बजट के बारे में बाेलते हुए पूरी तरह से विपक्षी बने रहें और उन्हाेंने बजट की काेई सराहना नहीं की। इमरान मसूद ने कही ये बातें