सहारनपुर

हरियाणा में कांग्रेस की हार पर इमरान मसूद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पूरे देश में EVM बंद होना चाहिए

Imran Masood on EVM: कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने हरियाणा में हुई कांग्रेस की हार पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ईवीएम को बंद करने के लिए देशभर में आंदोलन होना चाहिए।

सहारनपुरOct 11, 2024 / 09:31 am

Sanjana Singh

Imran masood on EVM

Imran Masood on EVM: हरियाणा में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन किया है। इसको लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के चुनावी नतीजों को लेकर कहा, “मेरा पहले दिन से बार-बार यही कहना है कि जिस चीज पर शक या संदेह हो जाए उसे खत्म कर देना चाहिए। कोई टेक्नोलॉजी ऐसी नहीं है, जिसे हैक न किया जा सके। जब तक ईवीएम रहेगा, तब तक शक होता रहेगा।”

‘ईवीएम मशीन चालू हुई तो कांग्रेस पीछे चली गई’

उन्होंने आगे कहा, “जब बैलट के मत पत्र खुले तब कांग्रेस एक तरफ लीड कर रही थी और जब ईवीएम मशीन चालू हुई तो कांग्रेस पीछे चली गई। ईवीएम 99 तक चार्ज थी। तो यह सारी चीजें संदेह पैदा करती है और जिस चीज पर संदेह पैदा हो जाए उसको खत्म कर देना चाहिए ईवीएम को बंद करने के लिए देशभर में आंदोलन होना चाहिए।” आम आदमी पार्टी (आप) के इस बयान पर कि कांग्रेस अति आत्मविश्वास के कारण चुनाव हारी है। इमरान मसूद ने कहा कि यह उनका स्टैंड हो सकता है।
यह भी पढ़ें

हरियाणा की हार पर Ajay Rai का बयान, यूपी उपचुनाव में सपा के साथ गठबंधन पर दिया हिंट

‘सभी लोगों ने कांग्रेस को लाने का मन बनाया हुआ था’

हरियाणा में मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर चुनाव जीतने और अन्य जगहों पर खराब प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा, “हमने जो चुनाव जीते हैं, उसमें हिंदू बाहुल्य और मुस्लिम बाहुल्य की कोई बात नहीं है। कांग्रेस ने यमुनानगर और हिसार में भी जीत दर्ज की है। ऐसे में कांग्रेस को सभी जगह पर वोट मिले हैं। सभी लोगों ने कांग्रेस को लाने का मन बनाया हुआ था।”

‘लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम को हटाना चाहिए’

जातीय जनगणना के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, “राहुल गांधी जातीय जनगणना के लिए स्टैंड लिए हुए हैं। देश के अंदर दलित, ओबीसी और अल्पसंख्यक के ऊपर भाजपा की निगाहें पूरी तरह से टिकी हुई हैं।” राहुल गांधी की एक बार फिर लॉन्चिंग फेल होने के सवाल पर उन्होंने कहा, “हार और जीत कोई बड़ी चीज नहीं होती है, लेकिन जिस चीज से संदेह पैदा हो रहा है, पहले उसको दूर करना चाहिए। लोकतंत्र को बचाने के लिए ईवीएम को हटाने की मांग को बहुत तेजी से उठाना चाहिए।”
यह भी पढ़ें

योगी सरकार का बड़ा तोहफा, बर्खास्त बैंक कर्मियों को भी मिलेगा पेंशन

एग्जिट पोल के गलत साबित होने पर क्या बोले इमरान मसूद?

पूरी तरह गलत साबित होने पर एग्जिट पोल करने वाली कंपनियों की जांच को लेकर उन्होंने कहा, “एग्जिट पोल, पूरी तरह से शेयर मार्केट से चलता है और इसमें लोगों का पैसा डूबता है। यह खेल पूरे देश के अंदर चल रहा है। सारी चीजें सामने हैं, यह सबको दिखाई दे रही है। जांच करने से कुछ नहीं होगा ईवीएम को हटाना पड़ेगा।”

सपा के साथ उपचुनाव में गठबंधन पर क्या बोले इमरान मसूद?

समाजवादी पार्टी द्वारा उत्तर प्रदेश उपचुनाव के लिए छह प्रत्याशियों के नामों की घोषणा को लेकर इमरान मसूद ने कहा, “कांग्रेस पार्टी जो निर्णय करेगी, हम उस पर पाबंद रहेंगे। जो भी पार्टी का निर्णय होगा, उसके लिए हम पूरी तरह तैयार हैं।”

Hindi News / Saharanpur / हरियाणा में कांग्रेस की हार पर इमरान मसूद ने दी प्रतिक्रिया, बोले- पूरे देश में EVM बंद होना चाहिए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.