सहारनपुर

सहारनपुर : कोरोना से महिला की माैत के बाद अब पति समेत बेटे और पौत्र की रिपाेर्ट भी आई पॉजिटिव

Highlights
सहारनपुर की एक महिला की पीजीआई में उपचार के दाैरान माैत हाे गई थी। महिला की रिपाेर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद परिवार के सदस्यों के नमूने लिए गए थे।

सहारनपुरJun 08, 2020 / 04:32 pm

shivmani tyagi

कोरोना से जारी इस जंग में वॉरियर्स के जज्ब को सलाम, उनके योगदान को किया जा रहा है सम्मानित

सहारनपुर। कोरोना वायरस ( COVID-19 virus ) की चपेट में आकर मरने वाली मोहल्ला खाता खेड़ी की महिला के परिवार के तीन सदस्यों की रिपोर्ट भी ( Corona virus ) पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें

बुलंदशहर में छेड़छाड़ के विरोध करने पर युवती की मामी काे मनचले ने गाेली मारी

सहारनपुर कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला खाता खेड़ी की रहने वाली एक महिला की चार दिन पहले अचानक हालत बिगड़ गई थी। उपचार के लिए महिला को पीजीआई चंडीगढ़ ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी। महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इसके परिवार के तीन अन्य सदस्यों की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
यह भी पढ़ें

रात काे सड़कों पर निकले एसपी ने बच्चों काे मास्क बांटे, बड़ों के मास्क नहीं पहनने पर चालान काटे

तीन जून को सहारनपुर के खाता खेड़ी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया था। पांच जून को पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान इस महिला की मौत हो गई थी। मरने के बाद महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसकी सूचना पीजीआई चंडीगढ़ से सहारनपुर स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला के संपर्क में आए उसके पति बेटे पोते और अन्य सदस्यों के कोरोना सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे।
यह भी पढ़ें

खुलासा: RSS नेता की हत्या के लिए तस्कर जावेद ने ही सप्लाई किए थे हथियार



अब इस महिला के संपर्क में आए इसके पोते, पति और बेटे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। गनीमत यह रही कि सैंपल लेते ही इस पूरे परिवार को क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था। सहारनपुर में कोरोना से मौत होने का यह पहला मामला है हालांकि इसकी काउंटिंग स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सहारनपुर में नहीं होगी क्योंकि महिला की मौत चंडीगढ़ में हुई है।
यह भी पढ़ें

रब ने बना दी जोड़ी: तीन फुट के फिल्म स्टार दूल्हे को मिली तीन फुट की दुल्हन

बावजूद इसके इस घटना ने सहारनपुर के लोगों को कोरोना वायरस से और अधिक सावधान रहने की हिदायत दे दी है। यह पहला मामला है जब सहारनपुर में किसी महिला की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है। सहारनपुर सीएमओ बीएस सोढ़ी ने बताया कि सहारनपुर में अब तक 260 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 200 अट्ठारह ठीक हो चुके हैं।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर : कोरोना से महिला की माैत के बाद अब पति समेत बेटे और पौत्र की रिपाेर्ट भी आई पॉजिटिव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.