तवे से मारकर की महिला की हत्या
ये पूरी घटना सहारनपुर के नुकड़ थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाले इब्बन अली की रविवार को पत्नी शहनाज के साथ खाने को लेकर बहस शुरू हो गई। इसके बाद उसने पत्नी से सब्जी मांगी लेकिन तब तक सब्जी खत्म हो गई थी। महिला ने इब्बान को समझाया कि वह बाहर से खाना मंगवा लेंगे। इस बात से उसका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। इसके बाद इबने ने अपनी पत्नी के मुंह पर जोरदार थप्पड़ मारा और फिर उसका सिर पकड़कर जमीन पर पटक दिया। इतना ही नहीं उसने महिला पर तवे से तब तक वार किया जब तक महिला की मौत ना हो गई हो। यह भी पढ़ें