scriptसहारनपुर: उत्पीड़न के खिलाफ अवाज उठाने पर पति ने कचहरी के बाहर दिया तीन तलाक | Husband gave three divorce to dowry victim in Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

सहारनपुर: उत्पीड़न के खिलाफ अवाज उठाने पर पति ने कचहरी के बाहर दिया तीन तलाक

Highlights

शादी के बाद हाे रहे अत्याचार के खिलाफ उठा रही थी आवाज
मामला कचहरी पहुंचा ताे काेर्ट के बाहर पति ने दिया तीन तलाक
पीड़िता ने लगाई पुलिस की चौखट पर गुहार

सहारनपुरFeb 06, 2020 / 04:18 pm

shivmani tyagi

विधेयक पास होने के बाद अजमेर में पहला ट्रिपल तलाक

तीन तलाक

सहारनपुर saharanpur : कोर्ट में दहेज के मुकदमे की पैरवी करने पर दहेज पीड़िता को तीन तलाक teen talaq दे दिए जाने की घटना सामने आई है। मामला उत्तर प्रदेश के सहारनपुर का है। पीड़िता ने अब पुलिस से गुहार लगाई है। Saharanpur Police पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें

कोरोना वायरस अलर्ट के बीच चीन से भारत लौटे MBBS के छात्र ने बताया चीन का हाल, देखें वीडियो

पीड़िता थाना जनकपुरी के जनता रोड स्थित गांव चकहरेटी की रहने वाली है। महिला की शादी वर्ष 2013 में जनकपुरी थाना क्षेत्र के ही गांव छजपुरा के रहने वाले एक व्यक्ति से हुई थी। आरोपों के अनुसार शादी के बाद से ही महिला को ससुराल में अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। दहेज उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने पर 4 जून 2015 को ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
यह भी पढ़ें

बड़ा अलर्ट: माैसम में हाेने जा रहे ये बड़े बदलाव, कर लें तैयारी

इस घटना के बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची थी और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इसी मुकदमे की पैरवी के लिए पीडिता न्यायालय में पहुची थी। आरोपों के अनुसार, न्यायालय से निकलते समय आरोपी पति ने पीड़िता का रास्ता रोक लिया और मौके पर ही उसे तीन तलाक ( triple talaq talaq ) दे दिया। अब जनकपुरी थाना पुलिस ने एक बार फिर से पीड़िता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक दिए जाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर: उत्पीड़न के खिलाफ अवाज उठाने पर पति ने कचहरी के बाहर दिया तीन तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो