सहारनपुर

इस वजह से पुलिस के साथ सांड को ढूंढ रहे हैं हिंदू और मुसलमान

सहारनपुर के थाना तीतरो के गांव बालू से 10 दिसंबर को एक सांड अचानक गायब हो गया। उसके गायब होने के बाद गांव वाले सख्ते में आ गए।

सहारनपुरDec 14, 2018 / 01:00 pm

virendra sharma

इस वजह से पुलिस के साथ सांड को ढूंढ रहे हैं हिंदू और मुसलमान

सहारनपुर. सहारनपुर के थाना तीतरो के गांव बालू से 10 दिसंबर को एक सांड अचानक गायब हो गया। उसके गायब होने के बाद गांव वाले सख्ते में आ गए। सांड को खोजने की मांग को लेकर हिंदू और मुसलमान भारी संख्या में थाने जा पहुंचे। उन्होंने लापता सांड को खोजने की तहरीर पुलिस को दी। हालाकि सांड को खोजने की जो बात सामने आई है, उसे लेकर पुलिस भी हैरान है।
यह भी पढ़ें

VIDEO: यमुना प्राधिकरण में हुए अरबों रुपये के जमीन घोटाले में पूर्व आईएएस अधिकारी के बाद 2 कंपनी निदेशक गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, थाना तीतरो के गांव बालू के हिंदू और मुसलमान सांड को लेकर काफी परेशान है। सांड के गायब होने के बाद में हिंदू संगठन भी सक्रिय हो गए है। बताया गया है कि पहले तो गांव के ही दोनों समुदाय के लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन तलाशने के बाद भी सांड की नहीं मिला। उसके बाद में 13 दिसंबर को हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और ग्राम प्रधानपति मौलाना तनवीर के नेतृत्व में भारी संख्या में लोग थाना पहुंच गए। यहां उन्होने गायब सांड की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर उसे तलाशने की गुहार पुलिस के अधिकारियों से लगाई है।
बताया गया है कि सांड को लेकर गांव के हिंदू ही परेशान नहीं, बल्कि मुसलमान भी है। दोनों ही समुदाय के लोग सांड को खोजनेे में जुटे है। हिंदू और मुसलमानों की तरफ से दी गई तहरीर मे कहा गया है कि भूमिया खेडा के नाम पर पिछले साल हिंदूओं की तरफ से एक बछड़ा छोड़ा गया था। वह सांड बन चुका है। बताया गया है कि वह गांव के जिस घर के दरवाजा पर खड़ा हो जाता, सभी उसे खाने के लिए कुछ न कुछ देते थे। चाहे वह दरवाजा हिंदू का हो या फिर मुसलमान का। वह पिछले 4 दिनो से गांव से गायब है। थाना प्रभारी विनोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें

व्हाट्सएप ग्रुप पर टीचर ने कर दी ऐसी आपत्तिजनक पोस्ट कि हो गए सस्पेंड

Hindi News / Saharanpur / इस वजह से पुलिस के साथ सांड को ढूंढ रहे हैं हिंदू और मुसलमान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.