ये भी पढ़ें- इस बारिश में भीगने से बचें, तबीयत खराब हुई तो हो सकता है कोविड अटैक, जानें डॉक्टर की सलाह गंगोत्री, यमुनोत्री व शिवालिक की पर्वत श्रृंखला दिखी साफ- दुष्यंत सिंह फोटोग्राफी का भी शौक रखते हैं। यह तस्वीरें उन्होंने गुरुवार शाम के वक्त अपने कैमरे से खींची। उन्होंने कहा कि बीते लॉकडाउन में भी हिमालय साफ दिख रही थी, लेकिन इस बार तो हिमालय के ऊपर भाग से गंगोत्री, यमुनोत्री व शिवालिक की पर्वत श्रृंखला बिल्कुल साफ देखी जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि सहारनपुर देहरादून से सटा वेस्ट उत्तर प्रदेश का जिला है। बारिश के कारण प्रदूषण घट गया और मौसम बिल्कुल साफ हो गया, जिससे हिमालय दिखने लगी। ऐसा लग रहा है कि इन दूरी 150 किलोमीटर से अधिक है।
ये भी पढ़ें- कानपुर व अन्य जिलों में मौसम की स्थिति को प्रभावित करेगा Cyclone Tauktae, मौसम विभाग ने की भविष्यवाणी देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार दिखतीं- अनुमन बारिश के चलते वायुमंडल में पसरा घना प्रदूषण घटता तो है, लेकिन पहा़ड़िया मुश्किल से ही नजर आती है। देहरादून-मसूरी की पहाड़ियां भी कभी-कभार ही बारिश के बाद मुश्किल से दिखाई देती थी, लेकिन बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोरोना कर्फ्यू लगा और प्रदूषण काफी हद तक घटा। बुधवार से हो रही बरसात और तेज हवाओं से मौसम पूरी तरह से स्वच्छ हो गया है। जिससे गुरूवार को हिमालय के यह नजारे देखने को मिले।