यह भी पढ़ें
सीएम योगी के जन्मदिन पर 47 कबूतर और केसरिया गुब्बारों को छोड़ा गया आसमान में, दिखा शानदार नजारा
यह दुर्घटना शुक्रवार सुबह करीब 11:00 बजे हुई। रुड़की की ओर से केमिकल से भरा एक टैंकर देवबन्द की ओर आ रहा था। देवबंद रुड़की मार्ग पर गांव दुग्चेदा के पास इसी दौरान अचानक हाईवे धंस गया। गनीमत रही कि टैंकर रफ्तार से दौड़ रहा था और वह आगे निकल गया लेकिन इसके पहिए जमीन में ही धंस गए। धुरे के साथ ही टैंकर के पिछले पहिए निकल गए। गनीमत रही कि, इस दुर्घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें
भाकियू की राजधानी सिसाैली में किसान की आत्महत्या का मामला, 22 घंटे बाद शांत हुआ किसानों का गुस्सा
हाईवे धसने की सूचना पर पहुंची कोतवाली देहात पुलिस ने हाइवे को बैरिकेड कर दिया। देवबंद मंगलौर रोड को इसलिए बंद कर दिया कि ताकि काेई अन्य दुर्घटना ना हाे जाए। पुलिस ने हाईवे एजेंसी काे इस दुर्घटना की सूचना देते हुए राेड पर ट्रैफिक की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह भी पढ़ें