यह भी पढ़ें
ईदगाह की दीवारों पर Slogan लिखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश, एक कश्मीरी गिरफ्तार
शुक्रवार काे नानाैता थाना क्षेत्र के गांव आभा के रहने वाले फिराेज ने एसएसपी काे ट्वीट किया। इस ट्वीट में फिराेज ने लिखा कि उनके पिता हार्ट पेशेंट हैं। उनकी दवाएं बेहद जरूरी हैं जाे उन्हाेंने गांव में नहीं मिल रही। लॉक डाउन में बुजुर्गों काे बाहर निकलने से मना किया हुआ है ऐसे में उनकी मदद कराई जाए। यह भी पढ़ें
गौतमबुद्ध नगर में 17 संदिग्धों में कोरोना वायरस की पुष्टि, 155 पहुंची मरीजों की संख्या, 90 हुए ठीक
इस ट्वीट काे देखने के बाद एसएसपी दिनेश कुमार ( पी ) ने तुरंत नानाैता थाना पुलिस काे निर्देशित करते हुए मदद भिजवाने के लिए कहा। इस पर नानाैता थाना प्रभारी प्रवीण कुमार 40 किलाेमीटर दूर बुजुर्ग व्यक्ति काे दवाएं देने के लिए पहुंचे। जब बुजुर्ग असलम ने पुलिस काे दवाईयों के साथ अपने घर के बाहर गेट पर खड़ी पुलिस काे देखा ताे उन्हे यकीन नहीं हुआ। यह भी पढ़ें