यह भी पढ़ें
एक सिमकार्ड ने खाेला त्रिकाेणीय प्रेमकहानी और हत्या का राज
देवबंद दारुल उलूम के नायब मोहतमिम अब्दुल खालिक मद्रासी की ओर से यह गाइडलाइन जारी की गई है। उन्होंने कहा है कि बकरीद ( bakreed ) पर कुर्बानी बेहद महत्वपूर्ण है। पूरे एहतमाम के साथ कुर्बानी की इबादत को अंजाम देना हाेता है। अल्लाह ने हर व्यक्ति को कुर्बानी के लिए वाजिब किया है लेकिन वर्तमान समय कोरोना संक्रमण का है। देश दुनिया में लोग इस वायरस से बचने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में बकरीद के मौके पर काेई भी ऐसा काम नहीं करना है जिससे इस वायरस काे फैलने का माैका मिले। उन्हाेंने सभी से बकरीद को लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन करने की बात कही है। यह भी पढ़ें
लालच: साैतेले मासूम भाई का पहले अपहरण किया फिर उसे चाकुओं से काट डाला
उन्होंने यह भी कहा भी जिस वक्त कुर्बानी हो उस समय कुर्बानी करने वाले दूसरे लोगों का भी ध्यान रखें क्योंकि इस्लाम ऐसे किसी भी कार्य की अनुमति नहीं देता जिससे दूसरे व्यक्ति या पड़ाेसी काे परेशानी हाेती हाे या किसी अन्य व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंचता हो। इसलिए कुर्बानी के समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि दूसरों को परेशानी ना हो। कुर्बानी के दाैरान दूसरों की भावनाओं का भी ध्यान रखें। यह भी पढ़ें