सहारनपुर ( Saharanpur ) जमीन के नीचे से लगातार पानी के दोहन के कारण जल स्तर गिरता जा रहा है । यह एक चिंता का विषय है। सहारनपुर एक ऐसा शहर है जो गंगा और यमुना को दोआब पर बसा है। यहां कई बरसाती नदियां भी हैं। बावजूद इसके सहारनपुर में जलस्तर 10 मीटर तक नीचे पहुंच गया है। उत्तराखंड की सीमा से सटे इस जिले में जलस्तर नीचे गिरने से पूरे प्रदेश में चिंता बनी हुई है। इसका कारण यह है कि अगर सहारनपुर में 10 मीटर तक जलस्तर नीचे पहुंच गया है तो बागपत गाजियाबाद मेरठ बिजनौर और दिल्ली में हालात और भी चिंताजनक होंगे।
यह भी पढ़ें
OMG पत्नी की हत्या कर प्रेमिका के साथ फरार हुआ पति, मासूम बेटे को भी मारने का किया प्रयास
लगातार घटते जलस्तर को देखते हुए सहारनपुर के कुल 11 ब्लॉक क्षेत्रों में से आठ ब्लॉक क्षेत्रों को संवेदनशील घोषित किया गया है। इन क्षेत्रों में वाटर लेवल 20 मीटर से भी नीचे पहुंच गया है। आज पूरे विश्व में जल दिवस मनाया जा रहा है और इसका मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता पैदा करना है। लोग पानी का दुरुपयोग करना बंद करें और पानी को संचय करना सीखें इसके लिए पूरी दुनिया में जल दिवस मनाया जाता है। यह भी पढ़ें