यह भी पढ़ें
शर्मनाक: 7 अस्पतालों ने एडमिट करने से किया इंकार, गर्भवती ने एंबुलेंस में तोड़ा दम, बच्चे की भी गर्भ में ही मौत
सहारनपुर ( Saharanpur ) में अभी तक कोरोना वायरस ( Corona virus ) के 235 मामले सामने आ चुके हैं। अभी तक जांच नमूने नाेएडा, मेरठ और लखनऊ भेजे जाते रहे हैं। इसलिए जांच रिपाेर्ट में आने में कम से कम दाे से तीन दिन का समय लगता था। अब ऐसा नहीं हाेगा। अब टू-नेट मशीन से जिला अस्पताल में ही जांच रिपाेर्ट मिल सकेगी। यह भी पढ़ें
सख्ती: पुलिस को इनामी बदमाश की थी तलाश, वह अब इस तरह हुआ गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के 20 जिलों को शासन ने टू-नेट नशीन दी है। यह आधुनिक तकनीक वाली मशीन महज दाे घंटे में ही नमूने की जांच करके रिपाेर्ट दे देती है। कुछ जनपदों में इस मशीन से जांच भी शुरू हाे गई है। सहारनपुर में इस मशीन से जांच का कार्य शुरू नही किया गया है। मशीन काे आए लगभग तीन दिन समय बीत गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि, दाे दिन में मशीन से जांच शुरू हाे जाएगी। यह भी पढ़ें