सहारनपुर

रेलवे स्टेशन पर कई दिन बाद पहुंची ट्रेन, 6 यात्री उतरे ताे 51 हुए सवार

Highlights
साेमवार काे लंबे समय के बाद रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन पहुंची। स्क्रीनिंग के बाद ही यात्रियों काे ट्रेन में सवार हाेने दिया गया।
 

सहारनपुरJun 01, 2020 / 08:49 pm

shivmani tyagi

Railway Jobs 2020

देवबंद। एक जून काे रेलवे सेवा भी बहाल हाे गई। जनशताब्दी एक्सप्रेस सोमवार को देहरादून से देवबंद पहुंची। यहां छह यात्री ट्रेन से उतरे और 51 यात्री सवार हुए। इस दाैरान साेशल डिस्टेसिंग का पालन कराया गया और सभी यात्रियों की स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग की गई।
यह भी पढ़ें

चेकिंग पर निकले रामपुर एसपी शगुन गाैतम पर कार चढ़ाने का प्रयास, बाल-बाल बचे

देवबंद स्टेशन पर पहली ट्रेन जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह पहुंची। इस ट्रेन से छह यात्री देवबंद स्टेशन पर उतरे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम और प्रशासन की टीम स्टेशन पर मौजूद रही। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दिल्ली की ओर जाने वाले सभी 51 यात्रियों की पहले थर्मल स्कैनिंग की फिर उन्हे ट्रेन में सवार होने दिया गया। ट्रेन से जाे छह यात्री उतरे हैं उनमें से एक रेलवे रोड, दो मोहल्ला मटकोटा और दो यात्री नानौता क्षेत्र एवं एक यात्री निजी कंपनी में कार्य करने वाला है। थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें सख्त हिदायतों के साथ उन्हें उनके घर भेजा गया।
यह भी पढ़ें

रामपुर: लग्जरी इनाेवा छाेड़ साइकिल से शहर की गलियों में निकले डीएम

इस दौरान मौके पर मौजूद तहसीलदार कमलेश कुमार ने बताया कि प्रतिदिन आने जाने वाले यात्रियों की स्टेशन पर थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। उसके बाद यदि कोई संदिग्ध यात्री दिखता है ताे उसकी सैंपलिंग की जाएगी। सीएचसी सुपरीटेंडेंट डा. इंद्राज सिंह ने बताया कि सभी यात्रियों का तापमान सामान्य था लेकिन उन्हें होम क्वारंटीन के लिए निर्देशित किया गया है।
यह भी पढ़ें

तीरथ सिंह के रिक्शा चालक पिता बोले- मेरे बेटे को फंसाया गया, वह आतंकी नहीं हो सकता

स्टेशन अधीक्षक इकराम अली ने बताया कि जनशताब्दी देहरादून से आई थी। दाे जून काे ट्रेन अप-डाउन दोनों ओर से चलेगी।

Hindi News / Saharanpur / रेलवे स्टेशन पर कई दिन बाद पहुंची ट्रेन, 6 यात्री उतरे ताे 51 हुए सवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.