सहारनपुर

कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर : एक जून से खुलेगी सब्जी और फल मंडी

Highlights

आम आदमी से लेकर व्यापारियों और किसानों को मिलेगी राहत
सब्जी के दाम में गिरावट से किसानों को नहीं मिल रही थी लागत

सहारनपुरMay 30, 2020 / 07:10 pm

shivmani tyagi

सब्जी की दुकान की सांकेतिक तस्वीर

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण ( COVID-19 virus ) के खतरे के बीच सहारनपुर ( Saharanpur ) से अच्छी खबर है। एक जून ( One June) से फल और सब्जी मंडी को प्रशासन ने दोबारा से खोलने का निर्णय किया है। संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए कोतवाली मंडी क्षेत्र में सब्जी और फल मंडी को पिछले दिनों बंद कर दिया गया था। अम्बाला रोड पर अस्थाई मंडी बनाई गई थी लेकिन अब दोबारा से सब्जी मंडी को खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें

Encounter में गोली लगते ही गिड़गिड़ाने लगा कुख्यात, बोला- योगी जी इस बार माफी दे दो, अब कोई जुर्म नहीं करूंगा

कृषि उत्पादन मंडी समिति चिलकाना रोड के सभागार में सब्जी फल एवं अनाज व्यापारियों के साथ हुई बैठक में एस बी सिंह अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) ने यह निर्णय किया। इस दौरान व्यापारियों के अलावा उप निदेशक मंडी रिंकी जायसवाल नगर मजिस्ट्रेट सुरेश सोनी भी मौजूद रहे।

ये लिए गए निर्णय

1- भीषण गर्मी और बरसात को देखते हुए अम्बाला रोड से अस्थाई सब्जी और फल मंडी को बन्द कर मंडी को खोला जाएगा।

2- कोई रेहड़ी वाला या फड़ वाला अपनी दुकान मंडी के भीतर या मंडी के सामने सड़क पर नही लगाएगा।
3- सब्जी या कोई माल 6 बजे के बाद नहीं आएगा।

4- सब्जी मंडी की एक तरफ (बायीं या दायीं ) की ही दुकान पूर्व स्थल पर लगेगी।

5- खरबूज एवं तरबूज जिनमे सीजनल फल होने के कारण भीड़ ज्यादा होती है। इसलिए इन दुकानों को pac शेड के पीछे स्थित चौड़े जगह पर शिफ्ट किया जाएगा।
6- मंडी में केवल पासधारक रिटेलर ही प्रवेश कर सकेंगे। सामान्य उपभोक्ता को कोई प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पुलिस एवं मजिस्ट्रेट एवं मंडी के अधिकारी कड़ाई से अनुपालन करेंगे।


ये रहेगा समय

सब्जी एवं फल — 5am to 10am
टेलीफोनिक डिस्पैच 5am to 8 pm

Hindi News / Saharanpur / कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर : एक जून से खुलेगी सब्जी और फल मंडी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.