यह भी पढ़ें
यूपी: पुलिस काे चकमा देकर शातिर फरार, पुलिसकर्मियों के हाथ में रह गई हथकड़ी
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि कोतवाली सिटी क्षेत्र के रहने वाले तस्लीम जो पुराना घास काटे पर रहते हैं उनकी दो छोटी बहनों की शादी जुलाई माह में होनी है। तसलीम ने बताया कि मस्जिद में रहने वाले युवक असीम का उसके घर पर आना जाना था और उसने बताया था कि वह झाड़-फूंक का काम जानता है। तस्लीम के अनुसार 27 जून की रात को असीम उनके घर पर आया और सारे जेवरात मंगाकर झाड़-फूंक करने लगा। इस दौरान उसने इन गहनों को दोगुना करने की बात भी कही थी। यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 114 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
आरोप है कि इसी दौरान तस्लीम को चकमा देकर आशिम सारे गहने लेकरफरार हो गया। इन गहनों की बाजार में कीमत करीब 10 लाख रुपये थी। शादी से एक माह पहले घर के सारे जेवरात चोरी हो जाने की बात तस्लीम में तुरंत अपने घरवालों को बताई और इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई पुलिस ने आरोपी युवक आसिम पुत्र हाशिम निवासी मस्जिद बड़तला यादगार थाना कोतवाली नगर जो मूल रूप ग्राम तेजा पाकड़ नेपाल को गिरफ्तार कर लिया। यह भी पढ़ें