दरअसल शिवालिक की पहाड़ियों में लगातार बरसात होने से सहारनपुर के शाकंभरी क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं। यहां बरसाती नदियां उफान पर आ जाती हैं। रविवार को भी ऐसा ही हुआ। अचानक सुबह के समय शाकंभरी खोल में बाढ़ जैसे हालात हो गए। यहां गाजियाबाद से दर्शन को आए पांच श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो कार पानी में बह गई। यह सभी दर्शन करने के लिए गाजियाबाद से सहारनपुर पहुंचे थे। सुंदरपुर शाकंभरी देवी मार्ग पर अचानक पानी का तेज बहाव आया और इनकी कार पानी में बह गई। बिहारीगढ़ पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी पांच श्रद्धालुओं को बचा लिया लेकिन इनकी कार पानी में बह गई।
बाद में इनकी कार एक गड्ढे में फंसकर कुछ दूर जाने के बाद रुक गई। इस तरह बाद में कार को भी निकाल लिया गया। इस घटना के बाद शाकंभरी क्षेत्र के साथ-साथ मिर्जापुर क्षेत्र और बेहट क्षेत्र में अलर्ट जारी किया गया है। लोगों को अकेले जंगल में निकलने से मना किया गया है। पुलिसकर्मियों ने अपने नंबर भी वितरित करते हुए किसी भी आपदा की स्थिति में तुरंत कॉल करने के लिए कहा है।