सहारनपुर

सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए तीन काे मिली छुट्टी, अब कुल कोरोना मरीज 172

Highlights

शुक्रवार काे सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए
शुक्रवार काे ही तीन कोरोना मरीजों काे भी छुट्टी मिली

सहारनपुरMay 01, 2020 / 02:04 pm

shivmani tyagi

COVID-19 : पुलिसकर्मियों ने कराया मुंडन, बालों में 28 घंटे तक रहता है कोरोना!

सहारनपुर। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच शुक्रवार काे सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए और तीन कोरोना मरीजों की रिपाेर्ट नेगेटिव आई। इस तरह पांच मरीज बढ़ने के साथ ही तीन मरीज कम भी हाे गए।
यह भी पढ़ें

पुलिस नहीं दर्ज करेगी शराब की दुकानों में होने वाली चोरी की रिपोर्ट, जानिये मामला

कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच यह अच्छी खबर है कि सहारनपुर में अगर नए मामले सामने आ रहे हैं ताे पुराने राेगी ठीक भी हाे रहे हैं। अब तक जिले में 177 कोरोना मरीज सामने आ चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आने के बाद यहां अभी तक पांच रोगियों काे छुट्टी भी मिली है। इनमें से दाे मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे जबकि तीन फतेहपुर में बनाए गए काेविड-19 अस्पताल में भर्ती थे।
यह भी पढ़ें

नोएडा: दूसरों जिलों में फंसे स्टूडेंट्स को वापस भेजने की तैयारी शुरू, घर जाने के लिए तो भरना होगा यह फॉर्म

मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी ने बताया कि शुक्रवार काे 210 रिपाेर्ट आई। इनमें से पांच नए मामले सामने आए। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि इनमें से तीन रिपाेर्ट उन रोगियों की भी नेगेटिवि आई जाे पॉजिटिव थे। इस तरह पांच नए मामले सामने आने के बाद कोरोना मरीजों की संख्या 177 हुई लेकिन इनमें से तीन की रिपाेर्ट नेगेटिव आई और दाे की रिपाेर्ट दाे दिन पहले नेगिटिव आई थी इस तरह पांच राेगी कम हाेने से अब सहारनपुर में कोरोना संक्रमित राेगियों की संख्या 172 है।

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर में पांच नए मामले सामने आए तीन काे मिली छुट्टी, अब कुल कोरोना मरीज 172

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.