यह भी पढ़ें
अलीगढ़ में बच्ची के साथ हुई दरिंदगी के बाद सड़क पर उतरे लोग, बोले- आरोपियों को दो फांसी
दरअसल, मामला गांव बनेड़ा खास का है। जहां दिन निकलते ही जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। जिसमें तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर जिले के आलाधिकारी व भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची और घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि आरोपी पक्ष ने बाहर से बदमाश बुला रखे थे। जिन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की और बदमाशों की ग्रामीणों के साथ कहासुनी हुई। गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ बदमाशों के पीछे दौड़ पड़ी। जिसके बाद आरोपी पक्ष ने बदमाशों को अपने घर मे घुसा दिया और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
यह भी पढ़ें : SOG के सिपाहियों से क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर ने कहा कुछ ऐसा कि उन्हीं पर तान दी पिस्टल जिसके बाद ग्रामीणों ने आरोपी के घर का मेन गेट तोड़ कर जम कर पथराव कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों तक ग्रामीणों को बामुश्किल समझाने के बाद पुलिस ने बदमाशों को हिरासत में लिया।
एसपी देहात विधा सागर मिश्र ने बताया कि गांव बनेड़ा खास में दो पक्षों में झगड़ा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस समय शांति बनी हुई है। अभियोग पंजीकृत कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। इसमें दो व्यक्ति को मामूली चोट आई हैं। जिनका इलाज किया जा रहा है। इनके आवेदन पत्र के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। इस संबंध में जांच की जा रही है। अभी तक हमें कोई असला बरामद नहीं हुआ है।