scriptससुर ने बेटी की तरह किया बहू का कन्यादान, गिफ्ट में दी कार और लाखों के गहने भी | Father-in-law got daughter-in-law married, gifted a new car | Patrika News
सहारनपुर

ससुर ने बेटी की तरह किया बहू का कन्यादान, गिफ्ट में दी कार और लाखों के गहने भी

शादी के कुछ ही दिन बाद बेटे की मौत हो गई थी। नई-नवेली बहू ने इसे अपना भाग्य समझ लिया लेकिन ससुर पुत्रवधु के दुख को नहीं देख पाए। उन्होंने बहू के रिश्ता तलाश किया और फिर बेटी की तरह उसकी शादी कराई।

सहारनपुरDec 07, 2022 / 06:50 pm

Shivmani Tyagi

saharanpur_shadi.jpg

पुत्रवधु का बेटी की तरह कन्यादान करते पूर्व प्रधान जगपाल सिंह

सहारनपुर के बड़गांव थाना क्षेत्र के गांव सांवत खेड़ी के रहने वाले पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे की शादी के महज तीन महीने बाद ही मौत हो गई। ससुर बेटे के दुख के साथ-साथ बहू की जिंदगी को खराब होता नहीं देख पाए। इस पर ससुर ने समाजिक तानो-बानों की परवाह नहीं की और अपनी विधवा बहू का धूमधाम से पुनर्विवाह कराया। इतना ही नहीं ससुर ही बहू के लिए रिश्ता लाया और बेटी की तरह घर की दहलीज से उसे विदा भी किया। इस तरह आज के समाज के लिए नजीर बने जगपाल ने अपनी विधवा हो चुकी बहू को नई जिंदगी दे दी।
वर्ष 2021 में हुई थी शादी

सांवतखेड़ी गांव के पूर्व प्रधान जगपाल सिंह के बेटे शुभम राणा की शादी पिछले साल 2021 में मेरठ जिले के गांव सलावा की रहने वाली मोना से हुई थी। इस शादी के करीब तीन महीने बाद ही शुभम की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। बेटे की मौत ने जगपाल सिंह को तोड़ दिया। जब वह घर में अपने बेटे की नई-नवेली दुल्हन को देखते थे तो उन्हे लगता था कि इस घटना के बाद मोना का पूरा जीवन खराब हो जाएगा। इसी दौरान जगपाल सिंह ने ठान लिया कि पुत्रवधु का जीवन खराब नहीं होने देंगे।
बहू को बना लिया बेटी

बेटे की मौत के बाद जगपाल सिंह पुत्रवधु के आगे के जीवन को लेकर चिंतित रहने लगे। उन्होंने नजीर पेश करते हुए बहू को बेटी बना लिया और उसके लिए रिश्ता तलाशने लगे। इस तरह जगपाल ने पुत्रवधु का पुनर्रविवाह कराया। समाज और रिश्तेदारों ने कई बार जगपाल सिंह को टोका लेकिन उन्होंने किसी भी परवाह नहीं की। जगपाल सिंह ने साफ कह दिया कि वह किसी भी कीमत पर अपनी बहू का जीवन खराब नहीं करेंगे।
हरियाणा से आई बारात

जगपाल सिंह ने हरियाणा के गोलनी के रहने वाले सागर को अपनी पुत्रवधु के लिए योग्य वर माना। सागर को जगपाल सिंह पहले से जानते हैं और वह उनके भांजे लगते हैं। रविवार को गांव में मोना की बारात आई। पूरे विधि विधान के साथ पूर्व प्रधान ने पिता का फर्ज निभाते हुए अपनी पुत्रवधु का कन्यादान किया। इतना ही नहीं गिफ्ट में पुत्रवधु को चमचमाती हुई कार और लाखों रुपये कीमत के गहने भी दिए।

Hindi News / Saharanpur / ससुर ने बेटी की तरह किया बहू का कन्यादान, गिफ्ट में दी कार और लाखों के गहने भी

ट्रेंडिंग वीडियो