सहारनपुर

Viral Video: 6 साल के बच्चे को पिलाई शराब, जानिये फिर क्या हुआ इसके बाद

बच्चे को कैंटीन में शराब पिलाए जाने का वीडियो वायरल

सहारनपुरMar 08, 2018 / 11:23 am

lokesh verma

सहारनपुर. शराब के ठेके की कैंटीन पर 6 साल के मासूम को शराब पिलाए जाने का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि जो व्यक्ति वीडियो में इस बच्चे को शराब पिला रहा है, वह खुद को इसका पिता बता रहा है और बच्चे को शराब पिलाने के बाद यह व्यक्ति खुद को गौरान्वित महसूस कर रहा है। यह वीडियो आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि यह वीडियो कोतवाली देहात के पास किसी ठेके की कैंटीन का है।
यह भी पढ़ें

पार्लर में मसाज करा रही छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि चीखती हुई आई बाहर

मांस खाने का भी बनाया जा रहा दबाव

वीडियो में शराब पिलाने वाला व्यक्ति बच्चे से पूछता है कि कैसा लग रहा है और फिर बच्चे को चेयर्स करना भी बताता है। वह कहता है कि ऐसे तो तेरा सारा पेग खत्म हो जाएगा पहले चेयर्स तो कर लें। इसके बाद यह व्यक्ति एक और पेग बनाता है और इस बच्चे के साथ खुद भी शराब पीता है। बात सिर्फ यहीं तक नहीं रुकती शराब का पेग लगवाने के बाद यह व्यक्ति बच्चे से मांस खाने के लिए कहता है। वीडियो में व्यक्ति एक लेग पीस का आर्डर करते हुए भी सुनाई देता है, लेकिन बच्चा मना कर रहा है कि नहीं, वह मांस नहीं खाएगा और जब बच्चा मना करता है तो इस पर यह व्यक्ति कहता है कि इसे अब चढ़ गई है इसलिए मना कर रहा है।
यह भी पढ़ें
पॉश कॉलोनी में चल रहे सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, दो युवकों संग गंदा काम करते पकड़ी युवती, देखें वीडियो-

तो क्या शराब के ठेकों की कैंटीन में बचपन हो रहा है बर्बाद

इस वीडियो ने जहां एक बाप और बेटे के पवित्र रिश्ते पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वही सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सहारनपुर के ठेकों की कैंटीन पर बचपन इसी तरह से बर्बाद हो रहा है। इस सवाल के उठने का कारण भी हैं। दरअसल, जिस समय वीडियो बनाई जा रही है उस समय ऐसा नहीं लग रहा कि यह वीडियो चोरी से बनाई जा रही हो, बावजूद इसके कैंटीन संचालक और कर्मचारी इस घटना पर कोई आपत्ति नहीं जताते कि उनकी कैंटीन में किसी बच्चे को शराब पिलाई जा रही है। इससे जाहिर यही होता है कि इस कैंटीन में रोजाना ऐसा होता रहा होगा और इसीलिए इस कैंटीन के संचालक और कर्मचारियों को यह कोई आपत्तिजनक या नई बात नहीं लगी और उन्होंने बच्चे को शराब पिलाए जाने से नहीं रोका।
यह भी पढ़ें
शराब के नशे में हैवान बना भाई और सगी बहन के साथ ही किया गंदा काम

यह है सहारनपुर पुलिस

आपको यह जानकर और भी हैरानी होगी कि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सहारनपुर पुलिस ने इस कैंटीन का पता लगाए जाने की कोशिश तो नहीं की। लेकिन, जिस व्यक्ति ने इस वीडियो को बनाया उसको जरूर डांट फटकार लगाई। देहात कोतवाली पुलिस ने इस व्यक्ति को मुकदमा दर्ज करने का डर दिखाया और कहा कि जिस तरह से उसने यह वीडियो वायरल किया है। इससे उसके खिलाफ मुकदमा बनता है और पुलिस उस पर कार्रवाई करेगी। वीडियो बनाने वाला व्यक्ति पुलिस के इस रवैये के बाद पहले ही मानसिक रूप से परेशान है। इसलिए हम आपको उसकी पहचान यहां नहीं बता रहे हैं, लेकिन ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाकर वायरल किया और गैरकानूनी काम को उजागर किया। क्या कार्रवाई उस पर बनती है? या फिर मासूम को शराब पिलाने वाले पिता पर या फिर उस कैंटीन संचालक पर जिसकी कैंटीन में मासूम बच्चे को शराब पिलाई जा रही है।
क्या कहते हैं अफसर

एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि फिलहाल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बच्चे को कोई द्रव्य पिलाया जा रहा है। वीडियो की जांच कराई जाएगी और कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

बाथरूम में न्यूड मिले कपल के शव, पुलिस के लिए मौत बनी रहस्य

Hindi News / Saharanpur / Viral Video: 6 साल के बच्चे को पिलाई शराब, जानिये फिर क्या हुआ इसके बाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.