यह भी पढ़ें
जेएनयू के जो समर्थक हैं वह आज नहीं तो कल गद्दार साबित होंगे: महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज
दोनों खबरों में काफी विरोधाभास है। एक ओर जहां इन आरोपित शिक्षण संस्थानों ने सहारनपुर का नाम खराब किया है वहीं दूसरी ओर इन किसानों की वजह से सहारनपुर के लोग आज खुग काे गाैरान्वित महसूस कर रहे हैं। जिले में जल्द से जल्द विश्वविद्यालय बन सके इसी सोच के साथ सहारनपुर के 50 किसानों ने अपनी 40 एकड़ जमीन बेहद कम मुआवजे पर दी है। दरअसल सहारनपुर विश्वविद्यालय के लिए शुरुआत में कम से कम 40 एकड़ जमीन की आवश्यकता थी। सरकार की ओर से पुवारंका डिग्री कॉलेज के पास 50 किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया और इस अधिग्रहण में सरकार के नुमाइंदों की ओर से महज 28 लाख प्रति हेक्टेयर के हिसाब से किसानों का मुआवजा तय किया गया। यह भी पढ़ें