सहारनपुर. सब्जियां इतनी सस्ती हो गई हैं कि किसानों को उनकी लागत भी नहीं मिल रही। ऐसे में परेशान होकर किसान अपनी फसलों को नष्ट कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सहारनपुर में सामने आया है। यहां कस्बा गंगोह क्षेत्र में एक किसान ने अपनी 17 बीघा फसल को नष्ट कर दिया।
यह भी पढ़ें
किसान महापंचायत के मंच से राकेश टिकैत का एलान बिल वापसी नहीं, तो घर वापसी नहीं
गंगोह कस्बा क्षेत्र के गांव उम्मेदगढ़ के किसान राकेश कुमार व श्याम बाल्मीकि ने बताया कि उन्होंने कर्ज लेकर 17 बीघा जमीन ठेके पर ली थी। इस जमीन में करीब 40 हजार रुपये की लागत लगाकर हाइब्रिड बीज से गोभी की फसल की बुवाई की थी। इसके अलावा, यूरिया, डीएपी, खाद और निराई-गुड़ाई में भी उनका धन खर्च हुआ लेकिन जब फसल अब तैयार हुई तो अब बाजार में दो रुपये किलो का भाव भी नहीं मिल रहा ऐसे में परेशान हो गए है। यह भी पढ़ें