सहारनपुर

इस तेजतर्रार एसएसपी ने की ऐसी पहल कि हर कोई कर रहा तारीफ

एसएसपी ने की पहल अब हर पुलिसकर्मी का जन्मदिन धूमधाम से मनेगा और थानाें में हाेंगी जन्मदिन की पार्टियां

सहारनपुरMar 15, 2018 / 09:21 am

lokesh verma

सहारनपुर. रात-दिन ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियाें काे शायद ही अपना जन्मदिन याद रहता हाेगा, लेकिन सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार अब खुद पूरे जिले के पुलिसकर्मियाें के जन्मदिन याद रखेंगे। सहारनपुर एसएसपी ने एेसी याेजना तैयार की है कि सभी पुलिसकर्मियाें का जन्मदिन मनाया जाए आैर पूरा महकमा उन्हें जन्मदिन की बधाई दे। एसएसपी ने जाे याेजना बनाई है उसके मुताबिक, अब जिले में जिस भी पुलिसकर्मी का जन्मदिन हाेगा एसएसपी की आेर से उसे पहले ही रिमाइंडर पहुंच जाएगा। सिर्फ रिमाइंडर ही नहीं पहुंचेगा, बल्कि एसएसपी की आेर से एक जन्मदिन का ग्रीटिंग कार्ड भी पुलिसकर्मी काे पहुंचेगा। बात यहीं खत्म नहीं हाेगी प्रत्येक थानाें पर अब पुलिसकर्मियाें के जन्मदिन मनाए जाएंगे आैर हर माह बड़े खाने का आयाेजन भी पुलिस थानाें में किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: उपचुनाव के नतीजों से पहले मुख्यमंत्री याेगी पर लगे गंभीर आरोप, देखें वीडियो-

एेसे काम करेगा एसएसपी का प्लान

दरअसल, सहारनपुर एसएसपी बबलू कुमार ने वेतन विभाग से जिले के सभी पुलिसकर्मियाें की बर्थ डेट मंगवाई है। इस बर्थ डेट के आधार पर एक जन्मदिन कैलेंडर तैयार किया गया है। इस कैलेंडर में पुलिसकर्मियाें के जन्मदिन की तारीख मार्क कर दी गई है। इस कैलेंडर से हर दिन एसएसपी की आेर से जन्मदिन के ग्रीटिंग कार्ड चाैकी, थाने, काेतवाली आैर पुलिस अॉफिस भिजवाए जाएंगे। इसके अलावा एक माहवार आैर थानावार कैलेंडर तैयार किया गया है। इसमें एक माह में थानावार पड़ने वाले पुलिसकर्मियाें के नाम मार्क किए गए हैं। इस कैलेंडर के आधार पर थानाें में हर माह बड़े खाने का आयाेजन किया जाएगा आैर उस माह में जितने पुलसकर्मियाें के जन्मदिन पड़ते हैं उन सभी के जन्मदिन काे इस बड़े खाने के दिन सामहूिक रूप से मनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें

जानिये, क्या हुआ जब बिना चालक के ही अचानक दौड़ने लगी पैसेंजर ट्रेन, देखें वीडियो-

महकमे हाे रही तारीफ

एसएसपी बबलू कुमार की इस पहल की महकमे भी जमकर तारीफ हाे रही है। पुलिसकर्मियाें का कहना है कि यह पहली बार है जब विभाग की आेर से उनके जन्मदिन जैसे कार्यक्रम काे याद रखा जा रहा है। पुलिसकर्मियाें का कहना है कि दिन-रात की ड्यूटी करने के बाद उन्हें कभी अपना जन्मदिन मनाने की फुरसत ही नहीं मिलती आैर जब परिवार के दूर रहते हैं ताे ये सब खुशियां मनाते हुए भी अकेलापन सा महसूस करते हैं, लेकिन अब जिस तरह से एसएसपी बबलू कुमार ने पहल की है। उससे लगता है कि यह महकमा भी उनका परिवार है आैर परिवार की तरह ही महकमे में स्टाफ के लाेग उनका जन्मदिन मना रहे हैं।
यह भी पढ़ें

बड़ी खबर: बसपा एमएलसी की बेटी का अपहरण, गिरफ्तार महिलाओं ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Hindi News / Saharanpur / इस तेजतर्रार एसएसपी ने की ऐसी पहल कि हर कोई कर रहा तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.