यह भी पढ़ें
Meerut: मेडिकल कालेज में भर्ती बुजुर्ग की मौत, कोरोना रिपोर्ट आने का इंतजार
सरसावा एयरबेस स्टेशन के मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार माैसम में यह बदलाव पिछले दाे दिनों में अचानक बढ़े तापमान की वजह से आया। विशेषज्ञ इसे मानसून के दस्तक देने से पहले की बरसात बता रहे हैं। माैसम विभाग के जानकारों ने आशंका जताई है कि 27 व 28 अप्रैल काे एक बार फिर से इन इलाकों में बरसात हाेगी। यह भी पढ़ें
शिवालिक की पहाड़ियों से सटे सहारनपुर में अचानक बदला माैसम, झमाझम बरसात शुरू
लॉक डाउन ( lockdown ) में किसान पहले से ही परेशान हैं और अब बेमाैसम हुई इस बरसात ने किसानों की परेशानी को और बढ़ा दिया है। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चाैधरी राकेश टिकैत का कहना है कि वर्तमान समय में किसान अपनी गेहूं की फसल काट रहे हैं और वेस्ट में गन्ने की बुआई का काम भी चल रहा है। बरसात से पहले जाे तेज हवाएं चली हैं उससे भूषा भी उड़ गया है। यह भी पढ़ें