सहारनपुर

गलत जानकारी देकर बैनामा कराने पर डीएम ने लगाया 8 लाख रुपये का जुर्माना

गलत जानकारी देकर बैनामा कराया तो जिलाधिकारी की अदालत ने बैनामा कराने वाले पर लगाया आठ लाख रुपये का जुर्माना

सहारनपुरAug 15, 2021 / 10:49 pm

shivmani tyagi

catchment area

सहारनपुर (Saharanpur ) जमीन की लोकेशन गलत दिखाकर बैनामा कराया तो डीएम ( Dm sre ) की अदालत ने आठ लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया। शिकायत होने पर इस मामले की जांच कराई गई थी। जब मामला जिलाधिकारी की अदालत में पहुंचा तो साफ हो गया कि बैनामे में हेराफेरी की गई है। इस पर जिलाधिकारी की अदालत ( court order ) ने बैनामा कराने वालों पर 8.42 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
यह भी पढ़ें

Independence Day 2021 पुलिस बैंड पर राष्ट्रधुन के बीच प्रज्जवलित हुई अमर जवान ज्योति

जिला शासकीय अधिवक्ता अजय त्यागी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि यह जुर्माना राजस्थान ग्रुप के चेयरमैन दाऊद सिद्दीकी पर लगाया गया है जो नई दिल्ली के रहने वाले हैं। इन्होंने बेहट क्षेत्र के गांव तकीपुर के रहने वाले रघुवीर से खसरा नंबर 1636 में 0.1136 हेक्टेयर जमीन खरीदी थी। जब जमीन का बैनामा हुआ तो लोकेशन किसी और जमीन की दे दी गई। इस तरह राजस्थान ग्रुप ने इस भूमि के अलग-अलग बैनामे में अपने नाम करा लिए। शिकायत होने पर मामला जिलाधिकारी की अदालत में पहुंचा जहां अदालत ने ग्रुप के चेयरमैन दाऊद सिद्दकी पर अलग-अलग बैनामा खरीद मामले में 6 लाख 92 हजार रुपये का ( DM imposed a fine ) जुर्माना लगाया। इसी तरह के एक दूसरे मामले में जिलाधिकारी की अदालत से सरखड़ी से के रहने वाले जीशान अहमद पर भी 50 हजार का जुर्माना लगाया। इन दोनों को मब्याज भुगतना करना होगा। इस तरह कुल 8.42 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। जिलाधिकारी के अदालत से आए इन आदेशों के बाद उन लोगों में खलबली मच गई है जो लोकेशन बदलेकर बैनामे कराये हैं।
यह भी पढ़ें

PM सौभाग्य योजना बनी दुर्भाग्य, छह लाख उपभोक्ता दबाए बैठे 3553 करोड़

Hindi News / Saharanpur / गलत जानकारी देकर बैनामा कराने पर डीएम ने लगाया 8 लाख रुपये का जुर्माना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.