सहारनपुर

जिलाधिकारी ने दी अऩुमति रविवार काे खुलेंगी राखी और मिठाईयों की दुकानें

रक्षा बंधन के लिए अगर अभी तक आपने राखी नहीं खरीदी है ताे रविवार काे आप राखी खरीद सकेंगे। जिलाधिकारी ने राखी और मिठाईयाें की दुकानों काे खाेलने की अऩुमति दे दी है।

सहारनपुरAug 01, 2020 / 09:13 pm

shivmani tyagi

जिलाधिकारी ने दी अऩुमति रविवार काे खुलेंगी राखी और मिठाईयों की दुकानें

सहारनपुर ( Saharanpur ) रक्षाबंधन पर जिला प्रशासन ने बहनों को तोहफा दिया है। अच्छी खबर है कि अगर अभी तक आपने राखी नहीं खरीदी तो जिलाधिकारी ने रविवार को मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़ें

बकरीद पर कुर्बानी का नया तरीका, केक पर बकरा बनाकर काटा, चाराें ओर हाे रही तारीफ

दरअसल पिछले दिनों सोशल मीडिया पर यह अफवाहें चल रही थी कि इस बार त्यौहार को देखते हुए शनिवार और रविवार का लॉकडाउन नहीं रहेगा। ऐसे में काफी बहनें राखी नहीं खरीद पाई थी। शनिवार और रविवार का लॉकडाउन जारी रहने की वजह से उन लोगों को काफी दिक्कतें हो रही थी। ऐसे में जिला प्रशासन ने यह अनुमति दे दी है कि रविवार को मिठाई और राखी की दुकानें खोली जाएं।
यह भी पढ़ें

लॉकडाउन के चलते घरों में अदा हुई ईद-उल-अजहा की नमाज, सड़कों पर रहा सुरक्षा बल

व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल भी इस संबंध में जिलाधिकारी से मिला था और प्रशासन से दुकानें खोले जाने की मांग की थी उन्होंने कहा था कि यह उनका वार्षिक त्यौहार है और इस समय जो माल नहीं बिकेगा वह खराब हो जाएगा। अगले साल तक राखियां नहीं रोक पाएंगे ऐसे में उनको तगड़ा नुकसान होगा। व्यापारियों के अनुरोध पर जिला प्रशासन ने मिठाई और राखी की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है।
यह भी पढ़े: कोरोना वायरस के खतरे से बचाएगा रेलवे का ऐप, सफर हाेगा सुरक्षित

कोरोन वायरस (COVID-19 ) के खतरे काे देखते हुए रविवार को लॉकडाउन रहेगा लेकिन मिठाई और राखी की दुकानें खुलेंगी। जिलाधिकारी ने यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही सामान बेचने की अनुमति दी है।

Hindi News / Saharanpur / जिलाधिकारी ने दी अऩुमति रविवार काे खुलेंगी राखी और मिठाईयों की दुकानें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.