यह भी पढ़ें
उपचुनाव: जानिए नूरपुर की गली-गली में क्यों बज रहा है ये गाना, बदल सकता है चुनाव का रुख
अब लोगों को यह ध्यान रखना चाहिए कि वह हुकुम सिंह की बेटी नहीं बल्कि भाजपा की उम्मीदवार है। अगर भाजपा को हराना है तो मुसलमानों को तबस्सुम को वोट करना चाहिए। साथ ही मौलाना ने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार से पूरा हिंदुस्तान और पूरी सियासी जमातें परेशान व दुखी हैं। भाजपा सरकार से अब उम्मीद नहीं की जा सकती कि वह मुल्क के तमाम लोगों के फायदे की बात करे। इसलिए विपक्षी पार्टियों ने एकजुट होकर एक प्लेटफार्म बनाया है वह एक अच्छी शुरूआत है।आपको बता दें कि प्रदेश में 28 मई को कैराना लोकसभा सीट और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है। जिसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है। सभी पार्टीयों के दिग्गज नेता वोटरों को लुभाने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं। यह भी पढ़ें