सहारनपुर

लोकसभा चुनावों की तारीखों से मुस्लिम धर्मगुरु खफा, बोले- रमजान आैर र्इद के बाद हो चुनाव, देखें वीडियो-

मदरसा जामिया शैखुल हिन्द के आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा- 7 मई से शुरू हो रहा मुसलमानों का प्रवित्र माह रमजान

सहारनपुरMar 11, 2019 / 12:08 pm

lokesh verma

लोकसभा चुनावों की तारीखों से मुस्लिम धर्मगुरु खफा, बोले- रमजान आैर र्इद के बाद हो चुनाव

देवबंद. निर्वाचन आयोग ने लोकसभा 2019 के चुनावों की तारीख का एेलान कर दिया है। चुनाव आयोग ने देशभर में कुल सात चरणों में चुनाव कराने का एेलान किया है। पहले चरण के चुनाव जहां 11 अप्रैल को होंगे। वहीं अंतिम यानी सातवें चरण के चुनाव 19 मर्इ को होंगे। वहीं 7 मई से मुसलमानों का प्रवित्र माह रमजान भी शुरु हो जाएगा। इसी को देखते हुए देवबंदी उलेमा ने चुनाव आयोग से ईद के बाद चुनाव कराने की मांग की है। उनका तर्क है कि इस प्रवित्र महीने मे मुसलमान पूरे माह रोजा रखकर इबादत मे व्यस्त रहते हैं। इसलिए चुनावों की तारीखों में परिवर्तन किया जाए।
यह भी पढ़ें
सहारनपुर आैर कैराना में 11 अप्रैल से 31 मई तक एेसे पूरी हाेगी चुनावी प्रक्रिया

मदरसा जामिया शैखुल हिन्द के आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है। इन्हीं तारीख के बीच रमजान उल मुबारक महीना भी है। इसी दौरान चुनाव की घोषणा की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि पवित्र महीने रमजान का सालभर मुसलमान इंतजार करते हैं। इस दौरान पूरे दिन रोजे से रहते हैं आैर इबादत में मशगूल रहते हैं।
यह भी पढ़ें
Video: चुनाव के ऐलान से पहले सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, इन जिलों में 24 घंटे आएगी बिजली

इसलिए चुनाव आयोग को चाहिए कि रमजान के पवित्र महीने को ध्यान मे रखते हुए आगे वक्त बढ़ा दिया जाए, ताकि मुसलमान आसानी के साथ में अपनी इबादत करते रहें और जब इबादत यानी रमजान का महीना खत्म हो जाए तो उसके बाद वोट आसानी के साथ में डाल सकें। उनका कहना है कि इसलिए चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव की तारीख बढ़ा देनी चाहिए। हो सके तो चुनाव को र्इद के बाद कराया जाए।
यह भी पढ़ें

VIDEO: उर्दू गेट टूटने के बाद माहौल गरम, आचार संहिता के बावजूद सपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को दी धमकी

Hindi News / Saharanpur / लोकसभा चुनावों की तारीखों से मुस्लिम धर्मगुरु खफा, बोले- रमजान आैर र्इद के बाद हो चुनाव, देखें वीडियो-

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.