यह भी पढ़ें
सहारनपुर आैर कैराना में 11 अप्रैल से 31 मई तक एेसे पूरी हाेगी चुनावी प्रक्रिया मदरसा जामिया शैखुल हिन्द के आलीम मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से जो चुनाव की तारीख का ऐलान किया गया है। इन्हीं तारीख के बीच रमजान उल मुबारक महीना भी है। इसी दौरान चुनाव की घोषणा की गई है। उन्होंने चुनाव आयोग से मांग करते हुए कहा है कि पवित्र महीने रमजान का सालभर मुसलमान इंतजार करते हैं। इस दौरान पूरे दिन रोजे से रहते हैं आैर इबादत में मशगूल रहते हैं। यह भी पढ़ें
Video: चुनाव के ऐलान से पहले सीएम ने दिया बड़ा तोहफा, इन जिलों में 24 घंटे आएगी बिजली इसलिए चुनाव आयोग को चाहिए कि रमजान के पवित्र महीने को ध्यान मे रखते हुए आगे वक्त बढ़ा दिया जाए, ताकि मुसलमान आसानी के साथ में अपनी इबादत करते रहें और जब इबादत यानी रमजान का महीना खत्म हो जाए तो उसके बाद वोट आसानी के साथ में डाल सकें। उनका कहना है कि इसलिए चुनाव आयोग को लोकसभा चुनाव की तारीख बढ़ा देनी चाहिए। हो सके तो चुनाव को र्इद के बाद कराया जाए।