सहारनपुर

अब देवबंदी आलिम ने भाजपा के खिलाफ किया ऐलान, कहा- मस्जिद वहीं बनाएंगे

विनय कटियार और साक्षी महाराज को सुनाई खरी-खरी

सहारनपुरApr 04, 2018 / 11:57 am

lokesh verma

सहारनपुर/देवबंद. सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन राम मंदिर-बाबरी मस्जिद पर बदजुबानी रुकने का नाम नहीं ले रही है। भाजपा नेताओं के बाद अब देवबंदी आलिम ने भी सख्त रुख अपना लिया है। कोर्ट का फैसला मानने की दुहाई देने वाले मुस्लिम रहनुमाओं को दरकिनार कर कुछ उलेमा भी विरोधी पक्ष को जवाब देते हुए अब मस्जिद वहीं बनाने की चेतावनी देने लगे हैं।
यह भी पढ़ें

पत्नी से कुकर्म के बाद पति ने दिया तीन तलाक, इस तलाक पीड़िता की आपबीती सुन कांप जाएगी आपकी रूह, देखें वीडियो-

यह भी पढ़ें

यूपी के इस जिले में जल्द आएंगे मुख्यमंत्री योगी, देंगे ये खास तोहफा

बता दें कि विनय कटियार और साक्षी महाराज लगातार अयोध्या में राम मंदिर बनाने को दावा करते आए हैं। इसी बात से नाराज अब उलेमा ने भी उनकी ही लाइन पकड़ ली है। मदरसा असगरिया के उस्ताद मौलाना सैय्यद अफजर हुसैन मियां ने कहा है कि यदि सांसद साक्षी महाराज और विनय कटियार जैसे लोग संसद में संविधान की शपथ लेकर अनर्गल बयानबाजी करेंगे तो हम भी चुप बैठने वाले नहीं हैं। हम उनको बताना चाहते हैं कि अयोध्या में पांच सौ साल से ज्यादा समय से मस्जिद है और जिसका सबूत भी है। इसलिए हम मस्जिद वहीं बनाएंगे।
यह भी पढ़ें

जानिये कैसे, मुख्यमंत्री योगी के एक फैसले ने बदल दिया सबकुछ

यह भी पढ़ें

शादी से पहले इस परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, उठनी थी बेटी की डोली, लेकिन अब उठेगी अर्थी

उन्होंने आगे चेतावनी भरे लहजे में कहा कि किसी को भी संवेदनशील मुद्दों पर बोलने से परहेज करना चाहिए, लेकिन कुछ नेता लगातार इस तरह की जुबान बोल रहे हैं। अफजर हुसैन ने कहा कि हम भी दावा कर सकते हैं कि वहीं मस्जिद बनाएंगे। जहां सैकड़ों साल से मस्जिद बनी हुई थी।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अन्य बड़ी खबरें देखने के लिए यहां क्लिक करें-

Hindi News / Saharanpur / अब देवबंदी आलिम ने भाजपा के खिलाफ किया ऐलान, कहा- मस्जिद वहीं बनाएंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.