सहारनपुर

VIDEO: स्विमिंग पूल में महिलाओं के नहाने को लेकर देवबंदी आलिम ने दिया बयान

स्विमिंग पूल में नहाने को लेकर देवबंदी आलिम का बड़ा बयान
मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल में गैर मर्दों के साथ नहाना गलत
‘देश की संस्कृति और मजहब की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी’

 

सहारनपुरJul 06, 2019 / 10:52 am

Ashutosh Pathak

स्विमिंग पूल में महिलाओं के नहाने को लेकर देवबंदी आलिम ने दिया बयान

देवबंद। अक्सर स्विमिंग पूल में महिला और पुरुष को एक साथ ही देखा जा सकता है। जिसे लेकर अब देवबंदी आलिम का बयान सामने आया है। देवबन्द के आलिम मुफ्ती अहमद गोड़ ने मुस्लिम महिलाओं का स्विमिंग पूल में गैर मर्दों के साथ नहाना गलत बताया है।
मुफ्ती अहमद गोड ने अपने बयान में कहा कि अगर मुस्लिम महिलाओं के लिए स्विमिंग पूल में अलग से नहाने की व्यवस्था है, जहां गैर मर्द नहीं नहा रहे हों तो वहां पर मुस्लिम महिलाएं स्विमिंग पूल में नहा सकती हैं। मगर वह जगह जहां स्विमिंग पूल में गैर महरम यानी गैर मर्द और औरतें एक साथ नहा रहीं हो वहां नहाना उनके लिए गलत है और मुस्लिम महिलाओं को ऐसी जगह जाकर नहाने से परहेज करना चाहिए।
ये भी पढ़ें: भाजपा नेत्री जया प्रदा ने सपा सांसद आजम खान के खिलाफ हाईकोर्ट से की यह अपील
बहुत सारी यूनिवर्सिटी में स्विमिंग पूल है वहां मर्दों का नहाने का समय अलग है और औरतों के नहाने का समय अलग है। जहां स्विमिंग पुल में तैरना सीखने के लिए महिलाएं जाती हैं, वहां महिलाओं को महिला तैरना सिखाती हैं और मर्द को मर्द करना सिखाते हैं। यही हमारे देश की संस्कृति है देश की संस्कृति और मजहब की हिफाजत करना हमारी जिम्मेदारी है।
ये भी पढ़ें: VIDEO: केंद्र सरकार के बजट से किसान हुए नाराज,कहा- ऐसी नहीं थी उम्मीद

Hindi News / Saharanpur / VIDEO: स्विमिंग पूल में महिलाओं के नहाने को लेकर देवबंदी आलिम ने दिया बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.