सहारनपुर

वेलेंटाइन डे पर मुस्लिम-क्रिश्चियन लडकियों से शादी करने पर 51 हजार ईनाम देने का ऐलान, उलेमा ने कर दी ये मांग, देखें वीडियो

‘वेलेंटाइन डे पर हिन्दू लड़के मुस्लिम व क्रिश्चियन लडकियों से शादी करें तो हम उन्हें 51 हजार रुपये का नगद ईनाम देंगे।’

सहारनपुरFeb 06, 2019 / 04:24 pm

Rahul Chauhan

वेलेंटाइन डे पर मुस्लिम-क्रिश्चियन लडकियों से शादी करने पर 51 हजार ईनाम देने का ऐलान, उलेमा ने कर दी ये मांग, देखें वीडियो

देवबन्द। हिंदू महासभा द्वारा विवादित बयान दिया गया कि ‘वेलेंटाइन डे पर हिन्दू लड़के मुस्लिम व क्रिश्चियन लडकियों से शादी करें तो हम उन्हें 51 हजार रुपये का नगद ईनाम देंगे।’ जिसके बाद अब इस इस बयान पर देवबंदी उलेमा ने नाराजी जाहिर करते हुए कहा है कि अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने भारत में चुनाव से पहले दंगों का जिक्र किया हुआ है। ऐसी संस्थाए देश मे दंगे करना चाहती हैं। सरकार को चाहिए कि वो ऐसी संस्था पर बैन लगाये और उनपर कानूनी कार्रवाई करें।
यह भी पढ़ें
बीच सड़क पर लेडी दंबग ने युवकों की जमकर की धुनाई, हाथ जोड़ कर माफी मांगते रहे युवक,देखें पूरा वीडियो

उलेमा मुफ्ती असद कासमी ने कहा कि हाल ही फिलहाल के अंदर अमेरिका की खुफिया एजेंसी ने हिंदुस्तान की एक रिपोर्ट अखबार के अंदर शेयर की थी। उसमें अमेरिका की खुफिया एजेंसी का यही कहना था कि चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं कुछ संगठन हैं, मैं उनके नाम तो नहीं लूंगा, जो देश का माहौल खराब करना चाहते हैं।
 

देश के अंदर दंगा भड़काना चाहते हैं और हिंदुस्तान का अमन चैन बर्बाद कर देना चाहते हैं। तो सबसे पहले मिसाल तो आप देख लीजिएगा कि हिंदू महासभा का जो बयान जारी हुआ है। वो जो है मुल्क में अमन चैन खराब करना चाहते हैं। मुल्क का भाईचारा खत्म कर देने वाला बयान है। हिंदू मुसलमानों को आपस में बांटने का बयान है।
यह भी पढ़ें
बीमार पति के पास थी पत्नी, घर में हुआ ऐसा काम, मच गया हड़कंप, देखें वीडियो

हम सरकार से ही मांग करते हैं कि ऐसे जो भी संगठन हैं, जिससे देश का माहौल खराब होता हो, मुल्क का भाईचारा खत्म होता है। ऐसे संगठनों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसे संगठनों को बैन कर दिया जाए और ऐसे लोगों को जेल की सलाखों के पीछे डाला जाए।

Hindi News / Saharanpur / वेलेंटाइन डे पर मुस्लिम-क्रिश्चियन लडकियों से शादी करने पर 51 हजार ईनाम देने का ऐलान, उलेमा ने कर दी ये मांग, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.