यह भी पढ़ें
अयोध्या फैसले से पहले वेस्ट यूपी में अलर्ट, पुलिस की शरारती तत्वों और संवेदनशील स्थानों पर कड़ी निगरानी
लोगों से की यह अपील देवबंदी आलिम मुफ्ती इसरार गोरा ने कहा कि अयोध्या के मामले में जल्द ही फैसला आने वाला है। उन्होंने कहा, मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि इस फैसले का स्वागत करें। हमने पहले भी कहा था और अब भी कह रहे हैं कि जो फैसला कोर्ट का होगा, वहीं मुसलमानों को मंजूर होगा। हमारे लिए कोर्ट माननीय है। मैं तमाम समुदायों के लोगों से अपील करता हूं कि कोर्ट का जो भी फैसला होगा, उसे कबूल करना हमारा फर्ज बनता है। खासतौर से मुसलमानों से भी अपील करता हूं कि कोर्ट का जो भी फैसला है, उसे कबूल करें और इत्मिनान से काम लें। जो मोहब्बत-प्यार हिंदुस्तान की एक पहचान है, वह कायम रहनी चाहिए। अगर कोई विवाद पैदा करने की कोशिश करे तो उसके बारे में प्रशासन को तुरंत जानकारी दें और माहौल को खराब न होने दें। यह भी पढ़ें