देवबन्द. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुऐ देवबंद शहर के 25 वार्डों को हॉटस्पोट घोषित करने के बाद पुरे शहर को प्रशासन ने सील कर दिया है। शहर के सभी मोहल्ले और गलियों में बैरिकेटिंग कर दी गई है। इस दौरान सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। सील किए गए इलाकों में किसी को भी दाखिल नहीं होने दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में कर्ज का ब्याज और बिजली बिल का फिक्स चार्ज माफ करने की उठी मांग
गौरतलब है कि 2 स्थानीय निवासियों सहित अलग-अलग राज्यों के 41 लोगों के रोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। देवबंद को चारों ओर से सील कर दिया है। इतना ही नहीं, शहर में लोगों की हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही है। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी के साथ हर चौराहे गलियों और नुक्कड़ पर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। रास्तों से आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति को रोककर उससे पूछताछ की जा रही है कि किस कारण वह घर से बाहर निकला है। अगर बहुत जरूरी काम से कोई व्यक्ति घर से बाहर आया है तो उसको जाने दिया जा रहा है। वहीं, बेवजह कोई व्यक्ति घूमता नजर आ रहा है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में रमजान आने पर मुस्लिम समाज ने लिया बड़ा फैसला, पहली बार करेंगे यह काम
देवबंद शहर में बैंक एटीएम और मेडिकल स्टोर तक बंद कर दिए गए हैं। प्रशासन ने होम डिलीवरी की व्यवस्था की है। इसके लिए शहर के कुछ लोगों के पास बनाए गए हैं और उनके नंबर लेकर एक सूची तैयार कराकर नगर में जगह-जगह चस्पा की गई है। इसके अलावा व्हाट्सएप ग्रुप पर भी उसको डाला गया है, ताकि घरों में रहकर ही लोग अपनी जरूरत की चीजें और उन नंबर पर फोन कर घर पर ही मंगवा सके। पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देकर लोगों से लॉकडाउन का पालन करा रहे हैं। प्रत्येक चौराहे पर भारी तादाद में पुलिस और पीएसी बल तैनात किया गया है, जिसके चलते देवबंद में चारों ओर सन्नाटा पसरा हुआ है। देवबंद शहर में लगभग अब तक 41 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हो चुकी है। जिसमें अधिकतर अन्य राज्य में जमात के लोग हैं केवल 2 स्थानीय निवासी है। काफी लोगों को कवरंनटाईन सेंटरों में रखा गया है?