सहारनपुर

बीजेपी विधायक के गांव के लिए रेलवे स्टेशन की मांग, जानिए किसने लिखा PM काे पत्र

खबर की खास बातें

राेहाना देवबंद के बीच अभी तक नहीं काेई स्टेशन
बेजीपी विधायक के गांव के लिए स्टेशन की मांग
विधायक के गांव के रहने वाले धर्मगुरु ने लिखा पत्र

सहारनपुरAug 26, 2019 / 08:17 pm

shivmani tyagi

जहां स्टेशन बनना है वहां की जमीन का नहीं वितरित हुआ मुआवजा

देवबन्द । बीजेपी विधायक के गांव के पास गांव जड़ौदा जट में रेलवे स्टेशन या हाल्ट बनवाए की मांग उठी है। पंच दशनाम जूना अखाड़ा के मंगलगिरी ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर यह मांग उठाई है।
PM Narandra Modi काे लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके गांव (विधायक के गांव) से रोहाना कला स्टेशन लगभग 14 किलोमीटर दूर है। इस बीच में करीब दर्जनभर अन्य गांव भी हैं। अगर गांव जड़ौदा जट में हाल्ट या रेलवे स्टेशन बना दिया जाए तो इसका लाभ अन्य गांव के लाेगाें काे भी मिलेगा।
रेलवे स्टेशन या हाल्ट बनवाने के लिए उन्हाेंने रेल मंत्री के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे भी पत्र लिखा है। उनका कहना है कि, दाेहरीकरण के समय भी उन्हाेंने रेलवे के अधिकारियाें से बात की थी उस दाैरान माैखिर रूप से आश्वासन भी मिला था लेकिन आज तक इस दिशा में काेई कार्य नहीं हुआ। मंगलगिरी ने यह भी कहा है कि जल्द वह इस मांग काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / बीजेपी विधायक के गांव के लिए रेलवे स्टेशन की मांग, जानिए किसने लिखा PM काे पत्र

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.