PM Narandra Modi काे लिखे पत्र में उन्होंने कहा है कि उनके गांव (विधायक के गांव) से रोहाना कला स्टेशन लगभग 14 किलोमीटर दूर है। इस बीच में करीब दर्जनभर अन्य गांव भी हैं। अगर गांव जड़ौदा जट में हाल्ट या रेलवे स्टेशन बना दिया जाए तो इसका लाभ अन्य गांव के लाेगाें काे भी मिलेगा।
रेलवे स्टेशन या हाल्ट बनवाने के लिए उन्हाेंने रेल मंत्री के अलावा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी काे भी पत्र लिखा है। उनका कहना है कि, दाेहरीकरण के समय भी उन्हाेंने रेलवे के अधिकारियाें से बात की थी उस दाैरान माैखिर रूप से आश्वासन भी मिला था लेकिन आज तक इस दिशा में काेई कार्य नहीं हुआ। मंगलगिरी ने यह भी कहा है कि जल्द वह इस मांग काे लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी से मिलेंगे।