सहारनपुर

Special report: UP के इस जिले में मजाक बन गई किसानों की कर्ज माफी योजना

जिला कृषि अधिकारी रामजतन मिश्रा का कहना है कि शिकायतों के अंबार के बाद शासन से ही शिकायत पोर्टल बंद है। ये कब तक चालू होगा यह जानकारी उन्हें नहीं है।

सहारनपुरJan 27, 2018 / 03:42 pm

Rahul Chauhan

सहारनपुर। प्रदेश की योगी सरकार की कर्ज माफी योजना सहारनपुर के किसानों के लिए भी किसी मजाक से कम नहीं रही। जिले में कुल 51000 किसानों को ऋण मोचन योजना से लाभान्वित किया गया। इनमें से 18 किसान ऐसे हैं, जिनका मात्र एक रुपये का ही ऋण माफ किया गया है, जबकि 197 किसान ऐसे हैं, जिन्हें 1 से 2 रुपये तक की ही ब्याज माफी मिली है। चौका देने वाली बात यह है कि इनमें से महज 50% किसानों को ही 100000 रुपये की कर्जमाफी मिली है। इस वजह से जिले में ऋण मोचन योजना की शिकायतों का अंबार लगा हुआ है। अभी भी 10,000 से अधिक किसान सहारनपुर में बैंकों के चक्कर लगा रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि ऋण मोचन योजना के तहत उन्हें कुछ राहत मिलेगी।
बढ़ती शिकायतों को देख पोर्टल भी बंद
किसानों की माने तो ऋण मोचन योजना में बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शासन ने शिकायत पोर्टल को भी बंद कर दिया। यानि अब किसान अपनी शिकायत भी पोर्टल पर दर्ज नहीं करा पा रहे हैं। किसान नेता श्यामवीर त्यागी और विनय चौधरी के मुताबिक सरकार किसानों के साथ मजाक कर रही है। साथ ही किसानों के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की ओर ध्यान देना चाहिए।
1 रुपये का ऋण माफ कराने के लिए लगाने पड़े चक्कर
जिन किसानों को ऋण माफी योजना के तहत महज 1 रुपये की सहायता ही मिली है उन्हें भी उतने ही वेरिफिकेशन और प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ा है, जितना कि एक लाख की सहायता पाने वाले किसान को। ऐसे में अब 1 रुपये की सहायता पाने वाले किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं और इन्हें ऐसा लग रहा है कि सरकार ने उनके साथ मजाक कर दिया है।
क्या कहते हैं अफसर
सहारनपुर जिला कृषि अधिकारी रामजतन मिश्रा का कहना है कि शिकायतों के अंबार के बाद शासन स्तर से ही पोर्टल बंद है। यह कब तक चालू होगा इसकी जानकारी उन्हें नहीं है।
सहारनपुर जिले के यह आंकड़े आपको हैरान कर देंगे।

18 किसानों को महज 1 रुपये की ऋण माफी मिल सकी।

197 किसानों के महज 100 रुपये तक के ही ऋण ही माफ हो सके।
298 किसानों को महज 500 रुपये तक की ऋण माफी का ही लाभ मिल सका।

220 किसान ऐसे हैं जिन्हें 1000 रुपये तक का कर्ज माफी का लाभ मिला है।

655 किसान ऐसे हैं जिनका 5000 रुपये तक का कर्ज माफ हुआ है।
570 किसान ऐसे हैं जिन्हें 10000 रुपये तक का लाभ इस योजना के तहत मिला।

2903 किसानों को 25000 रुपये तक का लाभ मिल सका।

Hindi News / Saharanpur / Special report: UP के इस जिले में मजाक बन गई किसानों की कर्ज माफी योजना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.