यह भी पढ़ें
Lockdown की वजह से महिला टीचर चल रही थी डिप्रेशन में, 17वीं मंजिल से कूदकर कर ली आत्महत्या
मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉक्टर बीएस साेढी के अनुसार एएनएम मेनका पत्नी सुबाेध कुमार सुनैहटी खड़खड़ी ब्लाक क्षेत्र की एएनएम थी। यह अपने परिवार के साथ सिटी की ही अशाेक विहार कालाेनी में रहती थी। इनकी ड्यूटी दिल्ली राेड स्थित मदर टेरेसा पैरा मैडिकल कॉलेज में बनाए गए महिला क्वारंटइन सेंटर में थी। मुख्य चिकित्साधिकारी के मुताबिक एएनएम की कोरोना जांच भी कराई गई थी दाे लेकिन रिपाेर्ट नेगेटिव आई थी। यह भी पढ़ें
Baghpat: सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा तो युवक ने होमगार्ड को पीटा
परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात काे अचानक घर पर ही तबियत खराब हाेने के बाद सुबह सांस लेने में परेशानी हाेने पर परिवार के लाेग एएनएम काे लेकर जिला अस्पताल ( civil hospital ) पहुंचे थे, जहां उसकी माैत हाे गई। फिलहाल माैत के कारणों का पता नहीं चल सका है। मुख्य चिकित्साधिकारी के अऩुसार पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणों का पता चल पाएगा। यह भी पढ़ें
Weather Alert: अगले 48 घंटे में मौसम बदलने के साथ होगी बारिश, फिर इतना बढ़ जाएगा तापमान
उधर एएनएम मेनका के पति सुबाेध के अनुसार उसकी पत्नी काे करीब 22 दिन की ड्यूटी के बाद छुट्टी दी दी गई थी और घर पर ही रहने के लिए कहा गया था। शुक्रवार रात काे अचानक उसे सांस लेने में परेशानी हुई। सुबह हालत अधिक बिगड़ी और उल्टी हुई ताे परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डॉक्टर उसे बचा नहीं सके। मेनका की तीन बेटियां हैं और पति मजदूरी करते हैं। अब मुख्य चिकित्साधिकारी का यही कहना है कि पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट आने के बाद ही माैत के सही कारणाें का पता चल पाएगा। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह का कहना है कि, एएऩएम काे ड्यूटी के बाद छुट्टी दी गई थी। वह छुट्टी पर चल रही थी। दाे दिन पहले रेंडम जांच भी कराई गई थई जाे नेगेटिव आई थी।