यह भी पढ़ें- world cycle day : साइकल पर मेरठ से रुड़की के सफर पर निकले डॉक्टर का पुलिस अफसरों ने किया स्वागत कोरोना महामारी के चलते इस्लामिक शिक्षण संस्थान दारुल उलूम वक्फ में इस बार नए दाखिले नहीं होंगे। संस्थान ने सभी छात्रों से ये अपील की है कि कोई भी छात्र नए प्रवेश के लिए नहीं आए। दारूल उलूम वक्फ के मोहतमिम मौलाना सूफियान कासमी ने बयान जारी कर कहा कि सरकार की तरफ से दी जा रही राहत के बाद अब उम्मीद जगी है कि जल्द ही मदरसों को खोलने की अनुमति दे दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी लगातार बढ़ रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्थान ने यह निर्णय लिया है कि नये शिक्षण सत्र मे किसी भी छात्र का प्रवेश नहीं लिया जायेगा। इसलिए कोई भी छात्र संस्थान मे प्रवेश के लिए देवबंद न पहुंचे। उन्होने बताया की अर्द्धवार्षिक परिक्षा के आधार पर ही छात्रों को अगली कक्षा मे प्रवेश दिया जाएगा। अगर हालात सही रहे तो अगस्त तक शिक्षा सत्र शुरू किया जाएगा।