सहारनपुर

#Pulwama: पुलवामा हमले पर दारूल उलूम ने नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

पुलवामा में हुए हमले की दारुल उलूम देवबंद ने कड़े शब्दों में निंदा की है।

सहारनपुरFeb 17, 2019 / 11:05 am

virendra sharma

#Pulwama: पुलवामा हमले पर दारूल उलूम ने नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

देवबंद. पुलवामा में हुए हमले की दारुल उलूम देवबंद ने कड़े शब्दों में निंदा की है। दारुल उलूम देवबंद के मोहतमिम मौलाना मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवार के साथ दारुल उलूम और पूरा मुल्क खड़ा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सभ्य समाज में नफरत की गुंजाइश नहीं है। क्योंकि सभी मजहब इंसानियत की शिक्षा देते हैं।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले को कायरता और इंसानियत के खिलाफ बताते हुए मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि जवानों की मौत से देश मे गम का माहौल है। इस समय देश नाजूक दौर से गुजर रहा है। ऐसे समय मे अराजक तत्व नाजायज फायदा उठाने की फिराक में है। मौलाना ने कहा की इस हादसे की जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है। दुख जाते हुए उन्होंने मुल्क में अमन व भाईचारा बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इस्लाम समेत सभी मजहब भाईचारे की शिक्षा देते हैं। दहशतगर्दी के खिलाफ दारूल उलूम देवबंद फतवा जारी कर चुका है। उन्होंने कहा कि समाज में हिंसा, नफरत और दहशतगर्दी के लिए कोई जगह नहीं है।
मुफ्ती अबुल कासिम नोमानी ने कहा कि इस आजमाइश की घड़ी में सभी को एकजुट होकर एक साथ खड़ा होना चाहिए और दहशतगर्दी का मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को हमले का करारा जवाब देना चाहिए। ताकि फिर से इस प्रकार की कोई घटना हमारे जवानों के साथ घटित न हो सके।

Hindi News / Saharanpur / #Pulwama: पुलवामा हमले पर दारूल उलूम ने नफरत फैलाने वालों को दिया करारा जवाब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.