खुसूसी दुआओं का आयोजन करने को कहा दारुल उलूम के मोहतमिम मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी ने रविवार को यह अपील की। उन्होंने मुसलमानों और मदरसों के जिम्मेदारों से खुसूसी दुआओं का आयोजन करने और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की गुजारिश की। अबुल कासिम नौमानी ने बताया कि मदरसा छात्रों का पाठ्यक्रम पूरा हो गया है। इस वजह से दारुल उलूम की सभी कक्षाएं बंद हैं। छात्रों को हिदायत दी गई है कि वे अपने-अपने कमरों में ही परीक्षा की तैयारी करें।
coronavirus को लेकर हाई अलर्ट, अब गाजियाबाद में मेट्रो स्टेशनों को सैनिटाइज करने के आदेश जारी
दारुल उलूम पहुंचे अधिकारी वहीं, एसडीएम राकेश कुमार सिंह और जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भरतलाल गोंड रविवार को दारुल उलूम देवबंद पहुंचे थे। वहां गेस्ट हाउस में उन्होंने मुफ्ती अबुल कासिम नौमानी से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए अभियान में दारुल उलूम का सहयोग मांगा। इसके साथ उन्होंने सभी इस्लामिक शिक्षण संस्थाओं में 22 मार्च तक अवकाश घोषित करने की अपील की। इसके बाद दारुल उलूम ने यह अपील जारी की।