बताया जा रहा है कि कई दिन पहले बदमाशों ने डॉक्टर से रंगदारी की मांग करते हुए पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि नागल इलाके के टापरी रोड पर डॉक्टर राजेश शर्मा का नर्सिंग होम है। जहां दिन दहाड़े हेलमेट पहनकर आये बदमाश ने डॉक्टर के केबिन में घुसकर एक के बाद एक कई फायर कर दिए। तस्वीरों में बदमाश की यह करतूत साफ़ देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः स्कूटी सवार महिला से टकराने के आरोपी घोड़े को गिरफ्तार कर फंसी पुलिस सीसीटीवी फूटेज में साफ देखा जा सकता है कि हेलमेट लगाए बदमाश किस तरह बेखौफ नर्सिंग होम में घुसकर डॉक्टर के केबिन में आता है और डॉक्टर की कुर्सी पर एक के बाद एक कई फायर कर रहा है। हालांकि, इस दौरान डॉक्टर साहब अपनी कुर्सी पर मौजूद नहीं है, जिससे उसकी जान तो बच गई, लेकिन फायरिंग के बाद से सदमे में हैं। डॉक्टर राजेश ने बताया कि कई दिन पहले अज्ञात बदमाशों ने फोन करके न सिर्फ रंगदारी की मांग कर रहे थे, बल्कि पुरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद डॉक्टर ने पुलिस को तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन पुलिस ने उसे कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई, जिसके चलते रविवार की शाम बदमाशों ने नर्सिंगहोम में घुसकर जान से मारने की नियत से फायरिंग की है।
यह भी पढ़ेंः ताबड़तोड़ मुठभेड़ से थर्राया मुजफ्फरनगर, 3 बदमाश घायल घटना के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है और मौके पर पहुंच कर पुलिस जांच की बात तो कर रही है, लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बच रही है। वहीं, इस घटना के बाद से डॉक्टर और स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। दिन दहाड़े नर्सिंगहोम में हुई फायरिंग ने पुलिस महकमे की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किये हैं।