
पकड़े गए मां बेटे पुलिस हिरासत में
Crime : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक हैरान कर देने वाला ममला सामने आया है। पुलिस ने यहां मां-बेटे को करीब 34 लाख रुपये कीमत की चरस और स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मां बेटे में गजब की ट्यूनिंग थी। बेटा मां से कहता था कि, मां तुम स्मैक ले आना मैं अपने सर्किल में बांट दूंगा।
पुलिस के अनुसार मां -बेटे धीरे-धीरे इस अवैध कारोबार में काफी आगे बढ़ गए थे। कोतवाली मंडी पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में मां -बेटा नशा तस्कारी का कम कर रहे हैं तो इस सूचना पर पुलिस ने मां बेटों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से करीब 34 लाख रुपये की कीमत की स्मैक और अन्य नशीले पदार्थ बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों ने बताया की वाह सहारनपुर के अलावा आसपास के जिलों में भी समैक सप्लाई कर रहे थे।
यह घटना मोहल्ला नूर बस्ती की है। इसी मोहल्ले में दबिश देकर पुलिस ने बानों नाम की महिला को उसके बेटे अनीश के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन दोनों के कब्जे से भारी मात्रा में स्मैग बरामद हुई।
Published on:
24 Apr 2025 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
