नकली नोट बनाने की मशीन के साथ 4 गिरफ्तार, 1 लाख से अधिक की Fake Currency बरामद सरसावा कस्बे के मोहल्ला शास्त्री विहार में रहने वाला देवेंद्र पुंडीर कावड़ लेने के लिए हरिद्वार गया हुआ था। घर पर पत्नी बच्चे और मां थी। पिता का पहले ही स्वर्गवास हाे चुका है। घटना साेमवार देर रात की है। अभी देवेंद्र हरिद्वार से गंगाजल भरकर कुछ ही दूर चला था कि पत्नी ने पत्नी ने फाेन पर बताया कि घर में बदमाश घुस आए हैं। घटनाक्रम के अनुसार देवेंद्र ने हरिद्वार से पहले पुलिस और फिर अपने पड़ाेसियाें काे इस घटना के बारे बताया। पुलिस और पड़ाेसी दाेनाें ही माैके पर भी पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हाे चुकी थी।
बिहारीगढ- मिर्जापुर क्षेत्र में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ एक बदमाश को गोली लगी दूसरा भागते वक्त घायल बताया जाता है कि, देवेंद्र की मां कमला देवी ने बदमाशों का विरोध किया तो उन्होंने सिर में लोहे की राेड से हमला करते हुए कमला देवी की हत्याकर दी। दुस्हासिक ढंग से हत्या की इस वारदात को अंजाम देकर घर में घुसे बदमाश फरार हो गए। इसके बाद पुलिस पहुंची। घर में बदमाशाें के घुस जाने की खबर सुनते ही बेटा देवेंद्र भी आनन-फानन में घर पहुंचा ताे घर का हाल देखकर उसके पैराें तले से जमीन खिसक गई।
मस्जिद के पास कावड़िये के पैर में लगी कंकर तो मुस्लिम युवक ने दाैड़कर संभाली कांवड़ गंगाजल खंडित हाेने से बचाया परिवार में काेहराम मचा हुआ है। कस्बे के लाेगाें काे यह बात समझ नहीं आ रही है कि जब बदमाश लूट के इरादे से आए थे ताे उन्हाेंने कुछ लूटा क्याें नहीं और अकेले कमला पर ही हमला क्याें किया ? इन सभी सवालाें के जवाब तलाशने में अब पुलिस जुटी हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि पुलिस कांवड़ ड्यूटी में लगी हुई थी और बेटा कांवड़ लेने गया हुआ था। इसकी कीमत मां कमला काे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी।