यह भी पढ़ें
यूपी में उपचुनाव से पहले हो रही थी बड़ी ‘साजिश’, पुलिस ने किया नाकाम
शनिवार को बेहट विधानसभा से विधायक नरेश सैनी और सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से विधायक मसूद अख्तर पीड़िता के परिवार से मिले और अब तक इस मामले में हुई कार्यवाही के बारे में जानकारी ली। पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही। आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा कि दरोगा अब उनकी बेटी पर पुलिस के अनुसार बयान देने का दबाव बना रहा है। इस दौरान विधायकों ने परिजनों को आश्वासन दिया कि वह इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलेंगे और कार्रवाई कराते हुए पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करेंगे। इतना ही नहीं कांग्रेस विधायकों ने पीड़िता के परिजनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह लल्लू की फोन पर वार्ता भी करवाई। यह भी पढ़ें