सहारनपुर

Video यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का सबसे बड़ा नुकसान मुस्लिम लीडरशिप काे हुआ: इमरान मसूद

सपा-बसपा गठबंधन पर इमरान मसूद का बयान
गठबंधन से हुआ मुस्लिम नेताओं को बड़ा नुकसान
इमरान बाेले मायावती का नहीं कोई भरोसा

सहारनपुरJun 24, 2019 / 09:12 pm

shivmani tyagi

imran masood

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में समाजवादी और बसपा के बीच गठबंधन टूटने के बाद आ रही खबरों के बीच कांग्रेस नेता इमरान मसूद का बयान भी बड़ा आया है। ”पत्रिका” के साथ विशेष बातचीत में इमरान मसूद ने कहा है कि बसपा और समाजवादी के बीच उत्तर प्रदेश में हुए गठबंधन का सबसे अधिक नुकसान मुस्लिम नेताओं को हुआ है।
यूपीः दुर्घटना की आशंका के साथ क्षतिग्रस्त राेड पर कीजिए 47 किलाेमीटर का सफर और टाेल दीजिए 130 रुपये

इमरान मसूद ने साफ कहा कि, उत्तर प्रदेश की मुस्लिम लीडरशिप को बसपा और सपा ने मिलकर क्रश (खत्म) करने का काम किया है, तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमाे मायावती आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगा रही हैं लेकिन मायावती के बारे में सभी को पता है कि मायावती जो टिकट बांटती हैं किस तरह से बांटती हैं।
यूपी: घर में अकेली नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया ऐसा काम रुक गई उसकी सांसे ! पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट देख पुलिस रह गई सन्न

इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मायावती की पार्टी के अंदर किसी भी गरीब आदमी को टिकट नहीं दिया जाता। यह भी कहा कि, बसपा में कोई भी गरीब कार्यकर्ता इस स्थिति में नहीं है कि वह छोटे से छोटा चुनाव भी लड़ सके, जो कार्यकर्ता काम करने वाला है वह पीछे चल गया है। बाेले कि आज मायावती ने यह भी कह दिया कि हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन नहीं करेगा।
सुहागरात पर डिमांड पूरी नहीं कर पाया पति ताे दुल्हन ने मांगा तलाक, जानिए क्या थी डिमांड

ऐसे में सवाल यह है कि आप धरना प्रदर्शन करेंगे नहीं तो अपने लोगों के आवाज उठाओगे कैसे ? इमरान मसूद ने यह भी कहा कि मायावती यह साफ करें कि उनका एजेंडा क्या है और अपने लोगों की बात को वह कैसे उठाएगी।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / Video यूपी में सपा-बसपा गठबंधन का सबसे बड़ा नुकसान मुस्लिम लीडरशिप काे हुआ: इमरान मसूद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.