यूपीः दुर्घटना की आशंका के साथ क्षतिग्रस्त राेड पर कीजिए 47 किलाेमीटर का सफर और टाेल दीजिए 130 रुपये इमरान मसूद ने साफ कहा कि, उत्तर प्रदेश की मुस्लिम लीडरशिप को बसपा और सपा ने मिलकर क्रश (खत्म) करने का काम किया है, तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमाे मायावती आज समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर आरोप लगा रही हैं लेकिन मायावती के बारे में सभी को पता है कि मायावती जो टिकट बांटती हैं किस तरह से बांटती हैं।
यूपी: घर में अकेली नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया ऐसा काम रुक गई उसकी सांसे ! पाेस्टमार्टम रिपाेर्ट देख पुलिस रह गई सन्न इमरान मसूद ने आरोप लगाया कि मायावती की पार्टी के अंदर किसी भी गरीब आदमी को टिकट नहीं दिया जाता। यह भी कहा कि, बसपा में कोई भी गरीब कार्यकर्ता इस स्थिति में नहीं है कि वह छोटे से छोटा चुनाव भी लड़ सके, जो कार्यकर्ता काम करने वाला है वह पीछे चल गया है। बाेले कि आज मायावती ने यह भी कह दिया कि हमारी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता धरना प्रदर्शन नहीं करेगा।
सुहागरात पर डिमांड पूरी नहीं कर पाया पति ताे दुल्हन ने मांगा तलाक, जानिए क्या थी डिमांड ऐसे में सवाल यह है कि आप धरना प्रदर्शन करेंगे नहीं तो अपने लोगों के आवाज उठाओगे कैसे ? इमरान मसूद ने यह भी कहा कि मायावती यह साफ करें कि उनका एजेंडा क्या है और अपने लोगों की बात को वह कैसे उठाएगी।