सहारनपुर

कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता ने बसपा काे बताया बीजेपी की B पार्टी ताे सांसद बाेले ये हार की बाैखलाहट है

खबर की खास बातें
दाे दिन पहले बसपा सांसद काे दारुल उलूम में अतिथि बनाए जाने पर उठाए थे सवाल
अब बसपा काे बताया भाजपा की बी पार्टी, कहा बसपा ने नहीं किया 370 हटाने का विराेध
सांसद ने कहा अपनी हार काे पचा नहीं पा रहे हैं कांग्रेसी नेता

सहारनपुरAug 20, 2019 / 11:47 am

shivmani tyagi

imran masood

सहारनपुर। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद (Imran Masood) ने बसपा काे मिनी भाजपा (BJP) नाम देते हुए भाजपा की B पार्टी बताया है। यह आराेप लगाते हुए उन्हाेंने सहारनपुर सांसद पर भी राजनीतिक शब्दाें के प्रहार किए और कहा कि, सहारनपुर की जनता ने बसपा सांसद काे इसलिए चुना था कि वह मजबूती से उनकी आवाज उठा सके लेकिन सांसद ने संसद में धारा 370 हटाए जाने और तीन तलाक के खिलाफ कानून लाए जाने तक का विराेध तक नहीं किया।
यह भी पढ़ें

बंद कमरे में एक लड़की के साथ तीन लड़के देख Society ने बुला ली पुलिस, जानिए फिर क्या हुआ

 

कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष इमरान मसूद और कांग्रेसी नेता साद सिद्दीकी ने मिलकर सहारनपुर के सांसद हाजी फजलुर्रहमान पर राजनीतिक शब्दाें से प्रहार करते कहा कि, जाे लोकसभा में अनुच्छेद-370 और तीन तलाक बिल पर वॉकआउट कर जाएं वह किस तरह से अपने लाेगाें की आवाज काे उठाएगें ?

यह सवाल उठाने से दाे दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने देवबंद के उलेमाओं से सवाल किया था कि स्वतंत्रता दिवस पर दारुल उलूम में जब सहारनपुर सांसद काे अतिथि बनाया ताे उनसे एक बार यह क्याें नहीं पूछा कि संसद में तीन तलाक के खिलाफ बन रहे कानून का विराेध क्याें नहीं कर पाए ? इमरान मसूद के इस सवाल पर उलेमाओं ने जब काेई जवाब नहीं दिया ताे अब उन्हाेंने सीधे सहारनपुर सांसद और बसपा पार्टी पर ही राजनीतिक हमला बाेल दिया।
यह भी पढ़िए: दो भाइयों ने दे दिया सगी बहनों को तलाक, जानिए क्या है पूरा मामला

देवबंद में पहुंचकर इमरान मसूद ने कहा कि, कश्मीर मामले को लेकर पूरी दुनिया में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। हर ओर इसका विरोध किया चल रहा है लेकिन सहारनपुर सांसद ने संसद में इसके विराेध में एक शब्द भी नहीं बाेला। इमरान मसूद के साथ रहे कांग्रेसी नेता साद सिद्दीकी ने भी कहा कि, जाे लोकसभा में अनुच्छेद-370 और तीन तलाक बिल पर वॉकआउट कर जाएं वाे कौम का भला कैसे कर सकते हैं ?
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद के इस बयान पर सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने कहा है कि उन्हाेंने संसद में तीन तलाक कानून के विराेध में वाेट की थी। संसद की कार्यवाही में उनका विराेध दर्ज है। सांसद ने यह भी कहा कि ये जाे कांग्रेसी नेता इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं वह अपनी हार से बाैखला गए हैं और अपनी हार काे पचा नहीं पा रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / कांग्रेस के बड़े मुस्लिम नेता ने बसपा काे बताया बीजेपी की B पार्टी ताे सांसद बाेले ये हार की बाैखलाहट है

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.