सहारनपुर

कर्नाटक में जयनगर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पीएम मोदी को दे दिया ये नया नाम

कांग्रेस की जीत के बाद गदगद नजर आए इमरान मसूद

सहारनपुरJun 13, 2018 / 08:07 pm

Rahul Chauhan

कर्नाटक में जयनगर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पीएम मोदी को दे दिया ये नया नाम

सहारनपुर। बेंगलुरु की जयनगर विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी की जीत और भाजपा की हार के बाद कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा बयान दिया है। इमरान मसूद ने कहा है कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेता नहीं हैं। यह बात अब जनता को समझ आ रही है और यही कारण है कि भाजपा की सीरियल हार हो रही है। एक के बाद एक सीट भाजपा हार रही है। इमरान मसूद ने यह भी कहा कि 2019 चुनाव में महागठबंधन के नतीजे बेहद चौंका देने वाले होंगे। इमरान मसूद ने कहा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झूठ बोलते हैं और यह बात अब धीरे-धीरे देश की जनता को समझ आने लगी है और यही कारण है कि चारों ओर हालात बदल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
हार्ट अटैक के लक्षण जानकर बचाव के ये घरेलू उपाय करने से आप रहेंगे स्वस्थ

जानिए क्या नाम दिया प्रधानमंत्री को
कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अभिनेता बताया है। पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं। बोले कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जुमले पढ़ते हैं और देश की जनता को झूठे सपने दिखाते हैं। यही कारण है कि अब यह बात जनता को भी समझ में आने लगी है कि देश के प्रधानमंत्री नेता नहीं बल्कि अभिनेता हैं।
यह भी बढ़ें-25 जून तक इन राशियों की बदल जाएगी किस्मत, बन रहे हैं ये योग

जय नगर विधानसभा सीट पर 3775 वोटों से जीती हैं कांग्रेस प्रत्याशी
दरअसल कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट के बाद अब कर्नाटक में भाजपा की लगातार तीसरी हार हुई है। यहां कांग्रेस प्रत्याशी सौम्या रेड्डी को भाजपा प्रत्याशी की अपेक्षा 3775 वोट अधिक मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौम्या रेड्डी को कुल 54045 वोट मिले हैं, जबकि भाजपा के बीएन प्रहलाद को 50270 वोट मिले हैं। भाजपा उम्मीदवार बीएन विजय कुमार के निधन के बाद इस सीट पर 12 मई को चुनाव रद्द कर दिया गया था। उनका 4 मई को निधन हो गया था।
यह भी देखें-हड्डी मिल के पीछे चल रहा था कुछ ऐसा, पुलिस ने मारा छापा तो उड़ गए होश

इसके बाद इस सीट पर सोमवार को चुनाव हुए। भाजपा ने विजय कुमार के छोटे भाई प्रह्लाद को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा था, जबकि पूर्व गृह राज्य मंत्री रामलिंगा रेड्डी की बेटी सौम्या रेड्डी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया था। यहां सौम्या रेड्डी की जीत के बाद उनके समर्थकों ने आतिशबाजी करके खुशी का इजहार किया है। इस जीत के साथ ही कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायकों की संख्या 79 हो गई है। कर्नाटक में एक और सीट पर हुई कांग्रेस की जीत के बाद कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष इमरान मसूद ने यह बयान दिया है।

Hindi News / Saharanpur / कर्नाटक में जयनगर सीट पर जीत के बाद कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने पीएम मोदी को दे दिया ये नया नाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.