सहारनपुर . मौसम बदल रहा है और ऐसे में आपको भी सचेत रहने की आवश्यकता है। इसका कारण यह है कि सुबह शाम चल रही सर्द हवाओं और दिन में तेज धूप के कारण लोग बीमार हो रहे हैं। इसका सहज अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिला अस्पताल की ओपीडी का ग्राफ अचानक ऊपर उठ गया है।
यह भी पढ़ें
मकान पर कब्जे को लेकर पथराव और फायरिंग, जमकर हंगामा
इससे भी अधिक हैरान कर देने वाली बात यह है कि अब मौसम विशेषज्ञों ने हल्की बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि की भी आशंका जताई है। मेरठ कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम विशेषज्ञों ने वेस्ट के कई जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की आशंका जताई और कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने की भी बात उन्होंने कही है। शनिवार रात को वेस्ट के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सुबह के समय मौसम ठंडा रहा लेकिन दोपहर को एक बार फिर से तेज धूप में गर्मी का एहसास दिलाया और शाम होते-होते फिर से सर्द हवाएं चलने लगी। यह भी पढ़ें