
सहारनपुर जनमंच सभागार में कार्यक्रम को संबोधित करते सीएम योगी
UP CM: सहारनपुर पहुंचे यूपी सीएम योगी आदित्याथ ने कहा है कि पूर्व की सरकारों की वजह से उत्तर प्रदेश की हालत बहुत खराब हो चली थी। उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में आठवे नंबर की अर्थव्यवस्था थी। वर्तमान में यूपी दूसरे नंबर पर है और जल्द ही यूपी पहले नंबर आएगा। नए उद्यमी तेजी से प्रदेश में बढ़ रहे हैं।
हर वर्ष हम एक लाख नए उद्यमी और व्यापारियों के खड़ा करेंगे। इस तरह दस वर्षों में दस लाख नए उद्यम शुरू होंगे। 24 जनवरी को युवा उद्यमी योजना शुरू की गई और अब तक 31 हजार युवा उद्यमी तैयार हो चुके हैं। दो लाख युवाओं ने अब तक आवेदन कर लिया है। एक लाख से अधिक युवाओं के कागजात बैंकों के जा चुके हैं।
सीएम ने कहा कि मेरा मन था कि मैं सहारनपुर जाऊ। यह सारी बातें सीएम सहारनपुर के जनमंच सभागार में कही। बोले कि हमने बस अड्डा दे दिया है। स्पोर्ट्स कॉलेज दे दिया है। मेडिकल कॉलेज को अपग्रेड कर रहे हैं। हवाई अड्डा दे दिया है। जल्द जल निकासी की समस्या से निजात दिला देंगे।
Published on:
18 Mar 2025 12:07 am
बड़ी खबरें
View Allसहारनपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
